Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Anti Corruption Bureau ने रिश्वत लेते पकड़े 15 कर्मचारी व बिचौलिये, सात अधिकारियों पर मामले दर्ज

    By Sudhir TanwarEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:54 PM (IST)

    एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सितंबर में 15 कर्मचारी व तीन बिचौलियों को तीन हजार रुपये ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anti Corruption Bureau रिश्वत लेते पकड़े 15 कर्मचारी व बिचौलिये, फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सितंबर में 15 कर्मचारी व तीन बिचौलियों को तीन हजार रुपये से लेकर एक लाख 40 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते रंगेहाथों (ACB Arrested 7 Officers in Haryana) पकड़ा गया है। इस दौरान सात राजपत्रित अधिकारियों व नौ कर्मचारियों तथा 10 प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध भी पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.40 लाख की रिश्वत लेता पकड़ा गया इस्लाम खान

    दो जांचों में एक राजपत्रित अधिकारी, तीन कर्मचारियों तथा दो प्राइवेट व्यक्तियों से छह लाख 10 हजार 194 रुपये वसूलने का सुझाव सरकार को दिया गया है। हरियाणा आवास बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भी एक जांच दर्ज की गई है। नारकोटिक्स पुलिस थाना यमुनानगर के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, कार्यकारी उप निरीक्षक महबूब अली तथा करनाल जिले के गांव जडौली के इस्लाम खान को एक लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। 

    रंगेहाथों पकड़े गए अधिकारी

    परफैटी वेनमैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के उप कानूनी निदेशक अतुल सूद को एक लाख रुपये, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के पानीपत स्थित बापोली कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक सतबीर सिंह को एक लाख रुपये, पुलिस स्टेशन आइएमटी बहादुरगढ़ के सहायक उप निरीक्षक सुंदर को 50 हजार रुपये, सहायक रजिस्ट्रार सहायक समितियां पंचकूला कार्यालय के निरीक्षक किरपाराम व एक कर्मचारी ऋषि कुमार को 45 हजार रुपये, हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में गृह विभाग के सहायक धर्मेंद्र गहलोत व शहीद भगत सिंह कालोनी कैथल के संदीप को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

    अधिकारी कार्यालय के लिपिक को दबोचा

    इसी प्रकार बरवाला जल सेवाएं उपमंडल के एसडीसी सुखविंदर सिंह, लेखा क्लर्क जगदीश तथा कार्यकारी अभियंता, हिसार डिवीजन के श्रवण कुमार को 35 हजार रुपये, फतेहाबाद भूना के हलका पटवारी अनीश कुमार को 30 हजार रुपये, रामपुरा पुलिस स्टेशन रेवाड़ी के उप निरीक्षक लाल चंद, भनवपुर फरीदाबाद के हलका पटवारी शिवराज तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक रमेश को 20-20 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। 

    कंप्यूटर आपरेटर असिन खान को भी पकड़ा

    फतेहाबाद में दीवाना खंड के पटवारी धर्मेंद्र, खनन एवं भू विज्ञान विभाग रोहतक के माइनिंग गार्ड अभिमन्यु तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय जींद के कंप्यूटर आपरेटर असिन खान को 15-15 हजार रुपये, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के क्षेत्रीय अधिकारी तेजपाल सैनी को 10 हजार 500 रुपये, पंचकूला थाना के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र, पानीपत में समालखा के हलका पटवारी विनोद कुमार को 10-10 हजार रुपये तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम जसिया, रोहतक के लिपिक सुनील कुमार को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

    Also Read: Sirsa News: नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख भागा बुलेट चालक, हेरोइन-मोबाइल गिराकर फरार