Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख भागा बुलेट चालक, हेरोइन-मोबाइल गिराकर फरार

    By Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:45 PM (IST)

    सिरसा में (Sirsa Crime) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद टीम की नाकाबंदी देख बुलेट बाइक सवार दो युवक हेरोइन व मोबाइल गिराकर भाग गए। टीम ने बाइक का पीछा किया पीछे पुलिस पार्टी को लगा देख बुलेट बाइक चालक ने भावदीन गांव के कच्चे रास्ते की तरफ मोटरसाइकिल को भगा लिया। टीम आरोपितों की ओर से गिराए गए मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान जुट गई।

    Hero Image
    नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख भागा बुलेट चालक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा।(Haryana Crime News) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद टीम की नाकाबंदी देख बुलेट बाइक सवार दो युवक हेरोइन व मोबाइल गिराकर भाग गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा भी किया। परंतु वे टीम की पकड़ में न आ पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम आरोपितों की ओर से गिराए गए मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान जुटाने में लगी हुई है। अज्ञात बुलेट चालक व सवार युवकों के खिलाफ डिंग पुलिस थाना (Haryana Police) में एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

    जानकारी के अनुसार एनसीबी यूनिट फतेहाबाद की एक टीम एएसआइ कपिल देव के नेतृत्व में बीती शाम भावदीन टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर फतेहाबाद से आने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से एक बिना नंबर के काले रंग के बुलेट पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें: Rohtak Crime: बसाना में गाड़ी को रिवर्स करते समय चार साल की बच्ची को कुचला, हुई मौत

    नाकाबंदी देख बदमाशों ने मोटरसाइकिल मोड़ वापिस भागे

    जो नाकाबंदी देख एकदम से अपना मोटरसाइकिल मोड़ कर वापिस भागने लगे। टीम ने बाइक का पीछा किया, पीछे पुलिस पार्टी को लगा देख बुलेट बाइक चालक ने भावदीन गांव के कच्चे रास्ते की तरफ मोटरसाइकिल को भगा लिया। वहीं बाइक के पीछे बैठे लड़के ने अपने हाथ में लिए काले रंग का लिफाफा नीचे गिरा दिया।

    भागते समय आरोपित से गिरा लिफाफा, 37 ग्राम हेरोइन बरामद

    जिसके साथ उसका मोबाइल फोन भी गिर गया। आरोपित कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर भाग गए। टीम ने राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में आरोपितों की ओर से गिराए गए लिफाफा चेक किया तो उससे पुलिस को 37 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अब पुलिस मोबाइल तथा आसपास के कैमरों की पड़ताल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Hisar Road Accident: कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार महिला की मौत, बेटा-बहू घायल; पुलिस ने किया केस दर्ज

    comedy show banner