हरियाणा में 18 से 42 साल के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, कृषि विभाग में 785 पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 785 कृषि विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए पोर्टल खोला है। सामान्य वर्ग के लिए 448 पद आरक्षित हैं। 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 18 से 42 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। कृषि में बीएससी (ऑनर्स) डिग्री आवश्यक है। दिव्यांगों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में द्वितीय श्रेणी के 785 कृषि विकास अधिकारियों (प्रशासनिक संवर्ग) के पदों की भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) आज मंगलवार को पोर्टल खोलेगा। पात्र युवा 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 448, अन्य अनुसूचित जाति वर्ग (ओएससी) के लिए 83, वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) के लिए 84, पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी-ए) के लिए 57 पद, पिछड़ा वर्ग-बी (बीसी-बी) के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 89 पद रखे गए हैं।
दिव्यांगों के लिए 27 और एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) के 36 पदों पर भर्ती होगी। आवेदक http://hpsc.qov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति अपलोड नहीं करता है, तो उसका आवेदन अपूर्ण मानकर दावेदारी रद कर दी जाएगी।
18 से 42 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकेंगे। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विषय में बीएससी (आनर्स) की डिग्री होनी चाहिए। दसवीं तक संस्कृत या हिंदी या फिर बारहवीं तक हिंदी रही हो।
युवा एचपीएससी की अधिकारिक आयोग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। सामान्य वर्ग के युवाओं को एक हजार तो महिलाओं और एससी-बीसी सहित अन्य आरक्षित वर्ग के युवाओं को 250 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।