नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख देगी सरकार
मनोहर लाल ने घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि हरियाणा के दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के दौरान शहीद राज्य के दो जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस हमले में एक जवान सोनीपत और दूसरा करनाल जिले का शहीद हुआ है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुकमा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में हरियाणा के दो जवानों सहित केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हुए हैं। मनोहर लाल ने घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि हरियाणा के दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।