Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: JEE की परीक्षा में छाए सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट, 200 छात्रों ने किया क्वालीफाई

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:42 PM (IST)

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में 223 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 200 ने क्वालीफाई किया। ये सभी छात्र सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग ले रहे थे। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है। विभाग इस कार्यक्रम का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

    Hero Image
    जेईई मेंस की परीक्षा में छाए सरकारी स्कूल के छात्र (प्रतीकात्मक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, जागरण l चंडीगढ़ हरियाणा में ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के सुपर नतीजे आए हैं। जेईई एडवांस में इस बार सरकारी स्कूलों के 223 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 200 विद्यार्थियों ने एडवांस को क्वालीफाई किया है। यह सभी वे बच्चे हैं, जिन्होंने ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के तहत कोचिंग ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशुल्क कोचिंग का प्रबंध

    मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से निशुल्क कोचिंग का प्रबंध किया गया है। इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल के लिए भी इस कार्यक्रम के तहत कोचिंग करवाई जाती है।

    जेईई एडवांस में 14 विद्यार्थियों ने 99, 28 से 98, 50 से 97 तथा 82 बच्चों ने 95 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल की है। इसके अलावा 90 प्रतिशत से ऊपर 125 और 85 प्रतिशत से अधिक पर्सेंटाइल हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 171 है।

    सरकारी स्कूल के विद्यार्थी किसी से कम नहीं

    शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कहा कि ‘सुपर-100’ कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सुपर-100 कार्यक्रम का विस्तार करने की भी प्लानिंग कर रहा है।

    अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी विद्यार्थियों को ट्रेंड किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों से जुड़े सवाल पर ढांडा ने कहा कि अधिकतर स्कूलों में किताबें पहुंच चुकी हैं। जिन स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंची हैं, उनमें जल्द पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले में शहीद कैप्टन विनय नरवाल के परिवार से सीएम सैनी ने की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा