पहलगाम हमले में शहीद कैप्टन विनय नरवाल के परिवार से सीएम सैनी ने की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में शहीद हुए कैप्टन विनय नरवाल के परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। विनय के दादा ने मुख्यमंत्री से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और उग्रवाद को खत्म करने की मांग भी की।

जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पहलगाम में शहीद हुए कैप्टन विनय नरवाल के परिवार से वीडियो कॉल के जरिये बात की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है।
उग्रवाद को खत्म कराओ- विनय के दादा
इस दौरान उनके दादा ने मुख्यमंत्री से कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप उग्रवाद को खत्म कराओ। उन्होंने कहा, ''आज मेरा पोता है कल कोई और होगा।''
जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
वहीं दूसरी ओर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि ''हम पर्यटकों पर कायराना और सुनियोजित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''
उल्लेखनीय है कि मारे गए लोगों में भारतीय नेवी के अधिकारी विनय नरवाल भी शामिल थे जो हरियाणा के करनाल के निवासी थे। इनकी हाल ही में शादी हुई थी और वो अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम गए थे। माता-पिता के इकलौते पुत्र विनय तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। अभी वैवाहिक अवकाश पर आए थे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।