CM नायब सैनी ने विश्वविद्यालय-कॉलेज कर्मचारियों की कर दी मौज, 25% बढ़ाया शिक्षा भत्ता; अब इतने रुपये बढ़कर आएगी सैलरी
हरियाणा की नायब सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी मिलेगी। इस बढ़ोतरी का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा। अगर दिव्यांग बच्चे हैं तो उन्हें अधिक पैसे मिलेंगे। जानिए नए नियमों के तहत कितने रुपये बढ़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में लगे शिक्षक-गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी मिलेगी।
बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये तथा छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे।
सभी कर्मचारियों को एक जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ
उच्चतर शिक्षा विभाग ने बाल शिक्षा भत्ते को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को बढ़े बाल शिक्षा भत्ते का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा। नियमानुसार, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा खुद ही 25 प्रतिशत बढ़ जाती है।
चूंकि सातवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 के बाद 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है, इसलिए कई विश्वविद्यालयों और कालेजों द्वारा बाल शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा था।
जानिए अब कितने रुपये बढ़ेंगे
उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति की राशि 2812.5 रुपये और छात्रावास सब्सिडी 8437.5 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होगी। भले ही कर्मचारी द्वारा वास्तविक व्यय कुछ भी किया गया हो।
दिव्यांग बच्चों के मामले में भी कर्मचारी द्वारा किए गए वास्तविक व्यय की बजाय बाल शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति सामान्य दरों से दोगुनी होगी।
नायब सरकार ने शिक्षा भत्ता में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी
बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत बाल शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी की थी। बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये तथा छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक देने का एलान किया था। इसी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के मुताबिक संशोधित वेतन संरचना पर महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वचालित रूप से 25 प्रतिशत बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- नायब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की फिर कर दी मौज, 25% बढ़ाया शिक्षा भत्ता; अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।