Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा में सीईटी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में 6,239 कर्मचारियों की होगी भर्ती

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:21 AM (IST)

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 6239 पदों पर भर्ती करेगा। निगम में तृतीय श्रेणी के 7706 पद खाली हैं जिनमें से 6225 सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी के सभी 14 पद भी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा सीईटी परीक्षा के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निगम ने आयोग को मांगपत्र भेज दिया है।

    Hero Image
    हरियाणा में बिजली निगम में 6,239 कर्मचारियों की भर्ती होगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 6239 पदों पर भर्ती होगी। निगम में दोनों वर्गों में कुल 8176 पद खाली हैं। इनमें से 1506 पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा, जबकि अन्य पदों पर सीधी भर्ती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा तृतीय श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। प्रदेश में 13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने सीईटी के लिए आवेदन किया है। अब आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।

    इसी बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए मांगपत्र कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है। सीईटी होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे।

    पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी के नतीजों के बाद ही होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7706 खाली पदों का ब्योरा आयोग के पास भेजा है।

    इनमें से 6225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा। इसी तरह से ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं। इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये ही भरा जाएगा। इसकी डिमांड भी आयोग के पास भेजी जा चुकी है।

    ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मैट, स्किल्ड हेल्पर, प्लंबर व पाइप फिटर शामिल हैं। ग्रुप-सी के पदों में जेई-।, जेई-फील्ड, जेएसई, जेई (सिविल), जेई (आइटी), फोरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, एसए, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्निशियन शामिल हैं।