ऐसा सुझाव दें, टैक्स न लगे पर राजस्व बढ़ जाए, एक लाख मिलेंगे
आप हरियाणा के बजट के लिए सुझाव देकर एक लाख रुपये का इनाम जीत सकते हैं। हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। आप हरियाणा बजट के लिए सुझाव देकर एक लाख रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। आपको यह सुझाव देना है कि सरकार बिना कोई टैक्स लगाए राजस्व कैसे बढ़ा सकती है। हरियाणा सरकार ने बजट पेश करने से पहले राज्य की जनता से सुझाव मांगे हैैं। अभी तक राज्य सरकार मंत्रियों और विधायकों से ही सुझाव मांगती रही है, लेकिन यह पहला मौका है, जब बजट पर जनता की राय ली जा रही है।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बजट पर सुझाव के लिए वेबसाइट जारी की है। उनका फोकस जनता पर बिना आर्थिक बोझ डाले राजस्व बढ़ाने पर है। इसलिए जनता पर बिना बोझ डाले राजस्व बढ़ाने वाले सुझाव को सरकार अधिक महत्व देगी। सरकार की ओर से जारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एफआइएनएचआरवाइजीओवी.आइएन साइट पर प्रदेश का कोई भी नागरिक, कर्मचारी, व्यापारी अथवा उद्यमी अपने सुझाव दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बजट की हलचल: विधायक बुन रहे चक्रव्यूह, मंत्री निकाल रहे रास्ता
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के अनुसार अच्छे सुझावों को राज्य सरकार अपने वर्ष 2018-19 के बजट में शामिल करेगी। यह सुझाव 25 फरवरी तक भेजे जा सकते हैैं। राजस्व बढ़ाने के लिए अच्छे सुझाव मंगाने को सरकार ने पुरस्कार की व्यवस्था की है। जनता पर बोझ डाले बिना राजस्व बढ़ाने संबंधी अच्छे सुझाव के लिए एक लाख रुपये का एक पुरस्कार दिया जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु के अनुसार सुझाव मांगने संबंधी गतिविधि को इस वर्ष सरल प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया था जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है। एनआइसी हरियाणा की तकनीकी सहायता से विभिन्न विभागों की 450 से अधिक सेवाएं इस साझा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि वित्त विभाग ने पहले ही अपनी बजट सुझाव सेवा शुरू कर रखी है। इसमें पंजीकरण करने और सुझाव डालने के संबंध में एक विस्तृत यूजर मैनुअल भी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। कैप्टन के अनुसार बेहतरीन सुझाव के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।