नूंह हिंसा, ओपीएस और परिवार पहचान पत्र... इन मुद्दों पर भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार को घेरा; जानें क्या कहा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई मुद्दों को उठाते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीपीपी को लेकर कहा कि ये परेशानी पत्र है और पोर्टल से सभी लोग परेशान हैं। नूंह में इंटरनेट बंद करने को लेकर कहा कि यात्रा तो कोई भी निकाल सकता है लेकिन उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

चंडीगढ़, जागरण टीम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई को लेकर कहा कि हमने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था जिसका सही जवाब नहीं दिया गया।
पीपीपी को लेकर कहा कि ये परेशानी पत्र है। पोर्टल से सभी लोग परेशान हैं। करोड़पति लोगों की पेंशन लगाई जा रही है। आखिर संपन्न आदमी पेंशन के लिए क्यों अप्लाई करेगा। गलतियों को ठीक करने का काम बहुत दिनों से चल रहा है। अब तक तो ठीक नही हुई।
नूंह की घटना को बताया सरकार की नाकामी
नूंह में इंटरनेट बंद करने को लेकर कहा कि यात्रा तो कोई भी निकाल सकता है लेकिन उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा मेवात में भाईचारा बहुत मजबूत है लेकिन ये घटना सरकार की नाकामी है।
संदीप सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए
अभय चौटाला के आरोप पर यहां कि मैंने ये मुद्दा सदन में उठाया था लेकिन स्पीकर ने कहा कि ये मुद्दा कमेंट्स के लिए भेजा गया है इसलिए इंतजार करना पड़ेगा। अभय चौटाला को ये बात समझनी चाहिए।
#WATCH | Haryana Congress leader Bhupinder Singh Hooda on Nuh Yatra says, "The Yatra's security, and to maintain law & order is the government's responsibility...Whatever happened back then was due to the failure of the government...Despite inputs (possibility of violence), the… pic.twitter.com/ZIt86ZFMog
— ANI (@ANI) August 26, 2023
अगर हमारी सरकार आई तो पहली कैबिनेट में ओपीएस लागू कर देंगे। संदीप सिंह मामले को लेकर कहा कि जो चार्जशीट दी गईं है उसके आधार पर संदीप सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।