Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP की राह पर कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्डा बोले- हमारी सरकार बनी तो गरीब परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

    By Amit DhawanEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 08:20 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हर वर्ग भाजपा की मौजूदा सरकार से विमुख हो चुका है। स्कूलों में मास्टर नहीं अस्पताल में डाक्टर नहीं दफ्तर में कर्मचारी नहीं और थानों में पुलिस नहीं। उन्होंने कहा कि अब लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। हमारी सरकार बनी तो गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा।

    Hero Image
    AAP की राह पर कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्डा बोले- हमारी सरकार बनी तो गरीब परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

    हिसार, जागरण संवाददाता। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगामी चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवारों के लिए 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। इसके साथ ही बुजुर्गों को छह हजार रुपये पेंशन देने का भी वादा किया। उन्होंने भाजपा-जजपा की सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सभी 90 हलकों का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार के सेक्टर 1-4 में हुए 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं का अंबार लगा दिया। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, राजयसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा सहित कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, नौकरी देने में नंबर एक था। आज वो हरियाणा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर एक हो गया है।

    'हर वर्ग भाजपा से विमुख हो चुका है'

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग भाजपा की मौजूदा सरकार से विमुख हो चुका है। स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डाक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं और थानों में पुलिस नहीं। कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य को अधंकार में डालने का काम कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की आंधी आ चुकी है और भाजपा-जजपा गठबंधन आने वाले चुनाव में सिंगल डिजिट तक सिमटने जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करती है। हाल ही में कैग ने भाजपा के सात घोटालों का पर्दाफाश किया है। आयुष्मान योजना में जमकर धांधली हुई है। मरे हुए लोगों का फर्जी इलाज कर दिया गया।

    'जनता ने लिए तीन संकल्प'

    राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जनता ने तीन संकल्प लिए हैं। पहला बीजेपी के अहंकार को तोड़ेंगे। दूसरा, जेजेपी के विश्वासघात का जवाब वोट की चोट से देंगे। तीसरा जिस सरकार ने हरियाणावासियों का इतना अपमान किया, हरियाणा का इतना नुकसान कर दिया उसे सत्ता से बाहर करने तक संघर्ष जारी रहेगा।