Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: पंचकूला के दो बड़े अस्पतालों पर ED का एक्शन, 127 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:38 AM (IST)

    ईडी ने पंचकूला के अलकेमिस्ट और ओजस अस्पताल के 127.33 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए जो धन शोधन मामले से जुड़े हैं। यह कार्रवाई पूर्व राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे दीप सिंह के स्वामित्व वाले अस्पतालों के खिलाफ की गई है। ईडी ने पीएमएलए के तहत यह जब्ती की है।

    Hero Image
    पंचकूला के दो बड़े अस्पतालों की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में मौजूद अलकेमिस्ट और ओजस अस्पताल के 127.33 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए हैं। ईडी ने यह कार्रवाई धन शोषण के मामले में की है। ये अस्पताल पूर्व राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे दीप सिंह के स्वामित्व में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी बयान के अनुसार, ईडी के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत ये शेयर ज़ब्त किए हैं। यह ज़ब्त बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग से संबंधित अलकेमिस्ट समूह, उसके निदेशकों, प्रमोटरों और इसकी संस्थाओं से जुड़ी धन शोधन की चल रही जांच का हिस्सा हैं।

    कोलकाता पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

    ईडी ने कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के बाद यह कार्रवाई की। ईडी का यह एक्शन अल्केमिस्ट टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड, अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और अल्केमिस्ट समूह के प्रमोटर एवं निदेशकों, जिनमें कंवर दीप सिंह और अन्यों के खिलाफ है।

    ईडी ने कहा कि यह मामला फर्जी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के माध्यम से अवैध रूप से धन जुटाकर, असामान्य रूप से हाई रिटर्न की पेशकश करके और/या प्लॉट, फ्लैट और विला आवंटित करने के झूठे वादे करके निवेशकों को धोखा देने की एक बड़े पैमाने पर आपराधिक साजिश से जुड़ी हुई है।

    1848 रुपये अवैध रुप से किए जमा

    ईडी ने कहा कि इन भ्रामक निवेश योजनाओं के माध्यम से, अल्केमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अल्केमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड ने अनजान इन्वेस्टर्स से लगभग 1,848 करोड़ रुपये अवैध रूप से एकत्र किए और बाद में अनधिकृत उद्देश्यों के लिए धन का दुरुपयोग किया।"

    ईडी ने यह भी कहा कि अलकेमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के शेयर 40.94 प्रतिशत और 37.24 प्रतिशत सोरस एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो कंवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह के स्वामित्व वाली एक लाभकारी कंपनी है।

    इससे पहले इस मामले में, कंवर दीप सिंह को ईडी ने 12 जनवरी, 2021 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, ईडी ने 2 मार्च, 2021 को नई दिल्ली स्थित विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष अभियोजन शिकायत दर्ज की और 19 जुलाई, 2024 को एक पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की। ईडी पहले ही पांच अलग-अलग अस्थायी कुर्की आदेशों के माध्यम से 238.42 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर चुका है। 

    (एएनआई इनपुट के साथ)