Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार के दो महीने बाद भी नहीं थम रही कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई, EVM को लेकर आपस में भीड़ गए उदयभान और बाबरिया

    हरियाणा में हार के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के बीच ईवीएम में गड़बड़ी के संदेश को लेकर तकरार हो गई है। बाबरिया का कहना है कि उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत संबंधी संदेश उदयभान को फॉरवर्ड किया था लेकिन उदयभान ने इसे खारिज कर दिया है।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    ईवीएम में गड़बड़ी के संदेश पर भिड़े बाबरिया और उदयभान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारण खोजने में उलझे पार्टी नेता अब एक दूसरे पर दोषारोपण करने पर उतर आए हैं। मतगणना वाले दिन 14 विधानसभा सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी के संदेश को लेकर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान आमने-सामने हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरिया ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत संबंधी जो संदेश मोबाइल पर मिला था, उसे प्रदेश अध्यक्ष के फोन पर उसी समय फारवर्ड कर दिया गया था। बाबरिया के दावे को चौधरी उदयभान ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उनका कोई मैसेज नहीं मिला।

    फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में पूछे गए ये सवाल

    कांग्रेस दिग्गजों की इस लड़ाई के बीच सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों से चार सवाल पूछे गए।

    पहला सवाल था कि चुनाव हारने की वजह क्या थी, आपकी विधानसभा में किन नेताओं ने दौरे किये, आपने किस स्टार प्रचारक को बुलाया था और कौन स्टार प्रचारक आपने विधानसभा क्षेत्र में आया, चौथा सवाल था कि चुनाव में ईवीएम का क्या रोल रहा, आपने किसी से कोई शिकायत की थी या नहीं।

    फैक्ट फाइडिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कमेटी के सामने सभी ने अपने फैक्ट रख दिए हैं। जल्दी ही इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।

    बाबरिया और उदयभान के बीच चल रही है तानातनी

    दीपक बाबरिया और उदयभान के बीच कांग्रेस की हार के बाद से तनातनी चल रही है। उदयभान ने आरोप लगाया था कि दीपक बाबरिया ने संगठन नहीं बनने दिया तथा उनके पास ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आ गई थी, मगर बाबरिया ने उसे दबाए रखा।

    इस आरोप पर बाबरिया ने लंबे समय बाद शनिवार को कहा था कि उन्होंने अपने मोबाइल पर आए संदेश को उदयभान के पास फारवर्ड कर दिया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि टिकटों के आवंटन में भी कांग्रेस में गलती हुई है।

    प्रभारी के इस बयान पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई मैसेज नहीं मिला। मेरे पास जो मैसेज आया, वह अधूरा था। उसमें आधा सच और आधा झूठ था। मुझे नौ अक्टूबर को दोपहर तीन बजे कांग्रेस नेता जगदीप धनखड़ के फोन से मैसेज भेजा गया था। बाबरिया पर निशाना साधते हुए उदयभान ने कहा कि टिकट वितरण पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।

    यह भी पढ़ें- प्रदर्शनकारी किसानों की मदद के लिए आगे आए अभय चौटाला और बेनीवाल खाप, बोले- नहीं दबने देंगे किसान की आवाज

    वन टू वन हुई बातचीत

    फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बैठक नहीं, वन टू वन बातचीत थी। कमेटी अब बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने भी चुनाव में हुई कमियों को दूर करने की बात कही है।

    हरियाणा में अभी भी कांग्रेस मजबूत है, बस सुधार होने की जरूरत है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में शामिल छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने खुद बैठकर जूम मीटिंग के जरिए हर नेता से वन टू वन बात की है।

    यह भी पढ़ें- Bima Sakhi Yojna: पीएम मोदी बोले- बधाई हो! आप बीमा सखी बन गईं, राखी त्यागी बोलीं- आपसे मिलना सपने जैसा