Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी और सीवर के बिल भरना हुआ और आसान, हरियाणा में होगा डिजिटल पेमेंट का विकल्प

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 04:56 PM (IST)

    Haryana Water Bill Payment हरियाणा में बिजली व पानी के बिलों का भुगतान डिजिटल माध्यम से हो सकेगा। सरकार ने इसका विकल्प दे दिया है। बिल पेमेंट भीम एप गूगल पे पेटीएम सहित अन्य डिजिटल माध्यमों से किया जा सकेगा।

    Hero Image
    हरियाणा में पानी व सीवर बिल का हो सकेगा आनलाइन पेमेंट।

    जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Water Bill Payment: हरियाणा में पानी और सीवर के बिल भरना और आसान होगा। अब भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये पानी और सीवर के बिल का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। भीम, गूगल-पे और पेटीएम जैसे डिजिटल चैनलों से पानी व सीवर का बिल आसानी से भुगतान किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार के लिए गले की फांस बना स्कालरशिप का 1563 करोड़ का बकाया, चार सदस्यीय कमेटी गठित

    जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पहले ही डिजिटल भुगतान स्वीकार कर रहा है। बीबीपीएस एक समन्वित बिल भुगतान प्रणाली है जो लोगों को सुविधाजनक तरीके से सभी तरह के बिल या शुल्क का भुगतान एक ही स्थान पर करने की सुविधा देती है।

    यह भी पढ़ें: SGPC ने किसान संघर्ष से जुड़े लोगों को एनआइए के नोटिस का किया विरोध, सिरसा बोले आज नहीं होंगे पेश

    बिल भुगतान किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। इस पर सभी बिल देय शुल्क और तत्काल भुगतान की पुष्टि के साथ देखे जा सकते हैं। बीबीपीएस में शिकायत निवारण प्रणाली का भी प्रावधान है जो कि डिजिटल भुगतान से संबंधित शिकायतों के निवारण में मददगार है। यह उपभोक्ताओं से जुड़े विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगा।

    यह भी पढ़ें: Government Job: सरकारी नौकरी के लिए तैयार हो जाएं युवा, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में होंगी बंपर भर्तियां

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में खेल व स्कूल विशेष सहायकों की नियुक्ति रद, नए सिरे से होगी भर्ती