पंचकूला सेक्टर-4 के प्राइमरी स्कूल पर डेरा प्रेमियों ने जमाया कब्जा
पंचकूला के सेक्टर-4 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में डेरा प्रेमियों का कब्जा हो चुका था। प्रेमी आसपास के लोगों के घरों में खटखटा कर पानी मांग रहे हैं।
जेएनएन, पंचकूला। सेक्टर-4 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में डेरा प्रेमियों का कब्जा हो चुका था। डेरा प्रेमी पाठशाला का गेट खोलकर अंदर घुस चुके हैं। डेरा प्रेमी पाठशाला के बरामदों, छतों और पार्किंग में बैठे और सो हुए हैं। डेरा प्रेमियों द्वारा पाठशाला के शौचालय प्रयोग किए जाएंगे। इसके अलावा उसके पास बह रहे नाले में शौचादि जा रहे हैं।
पाठशाला की टंकियों से पानी खत्म हो चुका है। अब लोग आसपास की कोठियों में घंटियां बजाकर पानी ले रहे हैं। कोठियों में रहने वाले लोग बहुत ही तनाव में है। सेक्टर 4 में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात के समय में इतना बड़ा हुजूम देखकर हमारी सांसें फूली हुई हैं। पूरे मामले को देखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।