Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनारिया जेल में कैदी नंबर 1997 गुरमीत राम रहीम, नहीं दी जा रही विशेष सुविधा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 08:55 AM (IST)

    डेरा प्रमुख को रोहतक की सुनरिया जेल में तीन कैदियों के साथ रखा जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा है कि बाबा को जेल में कोई वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है।

    सुनारिया जेल में कैदी नंबर 1997 गुरमीत राम रहीम, नहीं दी जा रही विशेष सुविधा

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक की सुनारिया जेल में कैदी नंबर 1997 हैैं। उन्हें जेल में एहतियात के तौर पर दो से तीन कैदियों के साथ रखा गया है। डीजीपी जेल डा. केपी सिंह के अनुसार जेल में राम रहीम के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एहतियात के लिए उन्हें कम कैदियों के साथ रखा गया है। जेल के नियमों के मुताबिक उन्हें सिर्फ कपड़े ले जाने की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस बात से इन्कार किया कि डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल में वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख को आम कैदी की तरह रखा गया। उन्हें जेल का ही खाना दिया गया। उनके लिए कोई एसी आदि की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसी खबरें निराधार हैैं।

    डीजीपी जेल और मुख्य सचिव को डेरा प्रमुख की जेल में सुविधाओं पर इसलिए सफाई देनी पड़ी, क्योंकि उन्हें यहां से हेलीकाप्टर के जरिए सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) ले जाया गया, जहां वातानुकूलित गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बनाने की बात कहकर राम रहीम को रखने की बात कही गई है।

    यह भी पढ़ें: बाबा के पुराने डेरे तक पहुंची सेना, डेरा प्रेमियों ने खेतों में डाले इंसां लॉकेट