Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: बीके हरिप्रसाद से मिले दीपेंद्र हुड्डा, जल्द जारी होगी हरियाणा कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:33 PM (IST)

    कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने पार्टी संगठन और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा की। हरिप्रसाद ने बताया कि जिलाध्यक्षों के नाम लगभग तय हैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की सहमति के बाद सूची जारी होगी। पिछड़ा वर्ग के दावेदारों पर कुछ जिलों में मामला फंसा है अंतिम निर्णय राहुल गांधी करेंगे।

    Hero Image
    बीके हरिप्रसाद से मिले दीपेंद्र हुड्डा, जल्द जारी होगी जिलाध्यक्षों की सूची।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद से मुलाकात की।

    मंगलवार को हुई मुलाकात में पार्टी संगठन को लेकर करीब एक घंटे तक बात हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने बताया कि संगठन सृजन मुहिम के तहत हरियाणा के जिलाध्यक्षों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।

    एक बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सहमति लेकर लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी। पार्टी की ओर से बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने छह नामों कर पैनल 29 जुलाई को पार्टी हाईकमान को सौंप दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा किया गया था कि जिलाध्यक्ष की घोषण 30 जुलाई को कर दी जाएगी। लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दो बैठकें होने के बाद भी छह नामों के पैनल से एक नाम तय नहीं कर पाया है।

    हालांकि, छह के बजाय दो नाम तय कर लिए गए हैं। लेकिन पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के दावेदारों को लेकर कई जिलों में पेंच फंसा हुआ है। अब अंतिम नाम राहुल गांधी को ही तय करना है।