Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही कलह! उदयभान की लिस्ट को अवैध बता बाबरिया ने बनाई जिला प्रभारियों की नई सूची

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:07 AM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने शहरी निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारियों जिला स्तरीय संयोजकों व सह संयोजकों नार्थ जोन और दक्षिण जोन के लिए कार्डिनेशन कमेटियों की सूची जारी की है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे के नेताओं व कार्यकर्ताओं का वर्चस्व नहीं है। सूचियां बनाते समय कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला के समर्थक नेताओं का भी ध्यान रखा गया है।

    Hero Image
    उदयभान की लिस्ट अवैध घोषित कर बाबरिया ने बनाए नए जिला प्रभारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार की रात को शहरी निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारियों, जिला स्तरीय संयोजकों व सह संयोजकों, नार्थ जोन और दक्षिण जोन के लिए कार्डिनेशन कमेटियों की सूची जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी चौधरी उदयभान की ओर से भी ऐसी ही सूची जारी की गई थी, मगर प्रभारी दीपक बाबरिया ने उस लिस्ट को अवैध और अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने नई सूचियां जारी की हैं।

    लिस्ट में हुड्डा के खेमे के नेताओं का नहीं है वर्चस्व

    इन सूचियों में अकेले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे के नेताओं व कार्यकर्ताओं का वर्चस्व नहीं है। सूचियां बनाते समय हुड्डा के साथ-साथ कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवला के समर्थक नेताओं का भी ध्यान रखा गया है। अधिकतर ऐसे नेताओं को भी विभिन्न कमेटियों में एडजेस्ट किया गया है, जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले अथवा किसी भी कारण से चुनाव हार गए।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा भाजपा में बड़ा फेरबदल, 27 जिलाध्यक्षों की होगी नियुक्ति; 5 नए जिलों का गठन

    यह सूचियां सिर्फ शहरी निकाय चुनाव तक के लिए मान्य होंगी। कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव बिना संगठन के लड़े हैं। कांग्रेस प्रभारी ने शहरी निकाय चुनाव के लिए हर जिले में एक प्रभारी और एक सह प्रभारी नियुक्त किया है।

    कहां किसकी हुई नियुक्ति?

    अंबाला में राजरानी पूनम प्रभारी व नवजोत कौर कश्यप सह प्रभारी होंगे। भिवानी में राव दान सिंह प्रभारी व सतविंदर राणा सह प्रभारी बनाए गए हैं। दादरी जिले के लिए बलवान सिंह दौलतपुरिया तथा प्रदीप गुलिया, फरीदाबाद जिले के लिए आफताब अहमद व रोहताश बेदी, फतेहाबाद जिले के लिए अमित सिहाग और सतीश बंधु तथा गुरुग्राम जिले के लिए करण सिंह दलाल व अशोक गर्ग को प्रभारी तथा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    हिसार जिले में शीशपाल कैहरवाल व धर्मबीर कोलेखां, झज्जर जिले में लखन सिंगला व सचिन कुंडू, जींद जिले में आनंद सिंह दांगी व शील कुमार को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है। कैथल जिले के लिए अत्तर सिंह सैनी व राजेश संदलाना, करनाल जिले में अशोक अरोड़ा व प्रियंका हुड्डा, कुरुक्षेत्र जिले में निर्मल सिंह व संजय छौकर, महेंद्रगढ़ जिले के लिए नरेश सालवान व कृष्ण यादव को प्रभारी तथा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    नूंह जिले के लिए मोहम्मद इसराइल व अनंत दहिया, पलवल जिले में सतविंदर सिंह टिम्मी व सुमित गौड़, पंचकूला जिले में अकरम खान और विजेंद्र गिल, पानीपत जिले में भीमसेन मेहता व राजवीर संधू को जिला प्रभारी तथासह प्रभारी पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    कांग्रेस प्रभारी की ओर से जारी सूची में रेवाड़ी जिले के लिए नीरज शर्मा व सत्यवीर यादव, रोहतक जिले में जयवीर सिंह वाल्मीकि व दिव्यांशु बुद्धिराजा, सिरसा जिले में परमवीर सिंह व गौरव संपत सिंह, सोनीपत जिले में रघुबीर सिंह तेवतिया तथा प्रदीप जेलदार और यमुनानगर जिले के लिए प्रदीप चौधरी तथा रोहित जैन को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है।

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी गई अलग-अलग जिम्मेदारियां

    ग्रामीण व शहरी के हिसाब से कांग्रेस के 35 जिले हैं। इन सभी जिलों में कन्वीनर और सह कन्वीनरों की नियुक्तियं अलग से की गई हैं, जिसमें हुड्डा के साथ-साथ सैलजा गुट को पूरा महत्व मिला है।

    कहीं दो तो कहीं तीन से चार सह कन्वीनर बनाए गए हैं, जबकि बड़े जिलों में ग्रामीण व शहरी के हिसाब से अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। नार्थ जोन में कांग्रेस ने 10 जिले शामिल किए हैं, जिनमें जिला वार कार्डिनेशन कमेटियां बनाई गई हैं। साउथ जोन में कांग्रेस ने 12 जिले शामिल किए हैं।

    यह भी पढ़ें- BJP नेताओं ने पिया यमुना का पानी, केजरीवाल के जहर वाले आरोपों को किया खारिज; विवाद में कांग्रेस भी कूदी