डेरे के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार, 27 को कोर्ट में होगी पेश
गुरमीत के जेल जाने के बाद डेरे में चले सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। यह रिपोर्ट 27 सितंबर को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा में चले सर्च आपरेशन की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार सिंह पंवार इस रिपोर्ट को 27 सितंबर को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट तय करेगा कि डेरे की संपत्तियों को सील किया जाए अथवा नहीं। डेरे की संपत्तियों की अटैचमेंट को लेकर फिलहाल डेरे में दो गुट बन गए हैं।
डेरे का एक गुट जहां पुराने गुरु शाह मस्ताना के समय में बनी संपत्तियों को अटैच करने के खिलाफ है, वहीं दूसरा गुट किसी भी तरह से की संपत्ति अटैच किए जाने के पक्ष में नहीं है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में तमाम उस संपत्ति की लिस्ट सौंपी जा चुकी है, जो शाह मस्ताना और गुरमीत राम रहीम सिंह के कार्यकाल में बनी है। शाह मस्ताना के कार्यकाल की संपत्तियां दो दर्जन से अधिक हैं, जबकि गुरमीत राम रहीम के कार्यकाल में बनी डेढ़ दर्जन संपत्तियों की लिस्ट हाईकोर्ट में जमा हुई है।
यह भी पढ़ें: हनीप्रीत के पॉवरफुल होते ही बदल गया डेरा में सिस्टम,पुरुषों का वर्चस्व तोड़ा
हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों के मुआवजे पर भी रार है। हरियाणा के सीनियर मंत्री अनिल विज द्वारा जाट आरक्षण आंदोलन में मरे लोगों के परिजनों की तर्ज पर डेरा प्रेमियों के परिजनों को भी मुआवजे की मांग से यह रार बढ़ी है। हालांकि पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की राय जुदा है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जहां हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों के परिजनों को अपने राज्य में मुआवजा देने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करने की बात कह रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा सिरसा में नर कंकाल होने की खबरों के बीच सरकार ने अभी तक खुदाई कराने का भी कोई निर्णय नहीं लिया है। कोर्ट कमिश्नर द्वारा पेश की जाने वाली सीलबंद पूरी सूची के आधार पर कोर्ट कोई निर्णय लेगा। इस सूची की एक कापी हरियाणा सरकार को भी मिलेगी, जिसके आधार पर तय होगा कि अगली क्या रणनीति अपनाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।