'हरियाणा को बदमाशों ने बनाया अपना घर', हुड्डा ने नायब सरकार पर जमकर साधा निशाना; कहा- विधानसभा में मांगेंगे जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए भाजपा सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है और सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। हुड्डा ने राबर्ट वाड्रा के मामले में कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों पर कांग्रेस पार्टी विधानसभा में भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी।
हुड्डा ने पिछले एक सप्ताह की आपराधिक घटनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में बदमाशों पर सरकार और पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। 2005 से पहले और 2014 के बाद हरियाणा को बदमाशों ने अपना घर बना लिया। बीच के 10 सालों में कांग्रेस की सरकार थी, जिसमें बदमाशों ने आपराधिक गतिविधियां और प्रदेश दोनों छोड़ दिए थे।
मैं स्वयं राजनीतिक प्रतिशोध से पीड़ित हूं: हुड्डा
नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कंपनी को गुरुग्राम के शिकोहपुर में जो जमीन आवंटित की गई थी, उसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं है। राबर्ट वाड्रा स्वयं कह चुके हैं कि सारा काम नियमों के अनुसार हुआ है और उनके विरुद्ध समस्त तरह की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।
जब तक प्रवर्तन मामलों की सूचना रिपोर्ट (ईसीआइआर) सामने नहीं आती, तब तक यह कहना गलत है कि जमीन के आवंटन और उसकी बिक्री में किसी तरह की हेराफेरी हुई है। हुड्डा ने कहा कि मैं स्वयं राजनीतिक प्रतिशोध से पीड़ित हूं। ईडी के निराधार मुकदमे मैं स्वयं भी झेल रहा हूं, लेकिन सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।
पूर्व में सरकार ने ईडी के माध्यम से मेरे यहां भी छापेमारी करवाई है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान देश के विकास, गरीब कल्याण और अपराध रोकने की तरफ नहीं है। राज्य में 300 ठेके अभी भी नीलामी से वंचित हैं, क्योंकि बदमाशों ने उनमें अपना हिस्सा मांग लिया है।
पुलिस और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। हुड्डा ने कहा कि अभय सिंह चौटाला तक को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हिसार में दलित गणेश की हत्या की निंदा करते हुए हुड्डा ने कहा कि पुलिस के विरुद्ध एफआईआर की मांग को मान लिया गया है, जो कि उचित है।
'अपराधियों ने आराम से जीना किया दूभर'
पूर्व मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के अनंगपुर में बस्ती तोड़ने के आदेशों पर कहा कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी ठीक ढंग से नहीं की है। अनंगपुर गांव सैकड़ों साल पुराना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन दिन पहले जनप्रतिनिधियों को उचित पैरवी करने का भरोसा दिलाया है। हमें उम्मीद है कि अनंगपुर को तोड़ने से बचाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने सही तथ्य रखेगी।
हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि 2005 से पहले राज्य में इनेलो-भाजपा गठबंधन की सरकार थी, जिसमें अपराध व अपराधियों का बोलबाला था और 2014 के बाद से भाजपा की सरकार है, जहां अपराधियों ने पूरे प्रदेश का आराम से जीना दूभर कर दिया है।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट भी राज्य में अपराध बढ़ने का दावा कर रही है। एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज तीन हत्याएं हो रही हैं। हरियाणा में दुष्कर्म के 1786 मामले एक साल में दर्ज हुए हैं, जिसका मतलब है कि हर रोज चार से पांच दुष्कर्म हो रहे हैं।
कांग्रेस ने लंबे समय तक भ्रष्टाचार किया: नायब सैनी
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राबर्ट वाड्रा के विरुद्ध प्री-समनिंग के नोटिस पर कहा कि लंबे समय से उन पर केस चल रहा था, जिसकी जांच चल रही है। कांग्रेस ने लंबे समय तक कई गलतियां और भ्रष्टाचार को किया हुआ है, जो किसी न किसी दिन तो सामने आने ही थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में नियमों को ताक पर रखकर गरीब वर्ग को अधिक गरीब और कुछ लोगों को बहुत ज्यादा अमीर बनाने का काम किया, इनमें एक नाम राबर्ट वाड्रा का भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- 'समझा लो नहीं तो...' इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को मिली धमकी, बेटे कर्ण को भेजा गया वॉइस मैसेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।