Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गरीबों का हक नहीं हड़प सकेंगे भ्रष्टाचारी, नायब सरकार ने कर दी व्यवस्था; OTP दिखाकर मिलेगा राशन

    हरियाणा सरकार ने गरीबों के राशन को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब राशन डिपो से राशन लेने के लिए लोगों के मोबाइल पर एक वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजा जाएगा। इस ओटीपी को बताकर ही राशन प्राप्त किया जा सकेगा। इससे भ्रष्ट अधिकारियों और राशन डिपो संचालकों द्वारा गरीबों के राशन को हड़पने पर रोक लगेगी।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    बैंक की तर्ज पर OTP दिखाकर मिलेगा राशन, नायब सरकार की नई पहल। फाइल फोटो

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के गरीबों के राशन को अब भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट राशन डिपो संचालक हजम नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि वास्तविक पात्र गरीब लोगों को ही उनके हिस्से का राशन मिल सके। भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत कर कोई राशन डिपो संचालक गरीबों के हिस्से के राशन को डकारने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सरकार लोगों के मोबाइल फोन पर वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजने की व्यवस्था करेगी। कोई भी व्यक्ति राशन डिपो पर जाएगा और अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को बताकर राशन प्राप्त कर सकेगा। यदि ओटीपी गलत हुआ तो संबंधित व्यक्ति को राशन नहीं मिलेगा।

    पूरे राज्य में नई मशीनें लगाने की व्यवस्था

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का राशन वितरण संबंधी यह पूरा सिस्टम एक बैंक की तरह काम करेगा। जिस तरह बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, उसी तरह राशन डिपो से राशन प्राप्त करने के लिए ओटीपी बताना होगा।

    विभाग के पास पंजीकृत सभी गरीब लोगों के मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजने के लिए पूरे राज्य में नई मशीनें लगाने की व्यवस्था की जा रही हैं।

    खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने विभागीय अधिकारियों को नई मशीनें लगाने, उन्हें राशन डिपो पर इंस्टॉल कराने तथा उनके द्वारा लोगों के मोबाइल फोन पर पहले राशन प्राप्त करने के लिए मैसेज भेजने और फिर राशन लेने की स्थिति में डिपो द्वारा भेजे जाने वाले ओटीपी की वेरिफिकेशन कराने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

    हर महीने की 10 तारीख को राशन मिलने की व्यवस्था

    राज्य सरकार यह भी व्यवस्था करने जा रही है कि हर डिपो पर प्रत्येक माह 10 तारीख को गरीबों को राशन मिल जाए। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने पिछले दिनों सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की थी। इसके लिए जल्दी ही टेंडर होने वाला है।

    डिपो के बाहर यह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डिपो के बाहर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिस पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर और डिपो संचालक का फोन नंबर दर्ज किया जा रहा है, ताकि असुविधा होने की स्थिति में लोग उन पर कॉल कर सकें।

    2.13 करोड़ लोग लाभान्वित, नमक देना भी जल्दी शुरू करेंगे

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से हर माह 2.13 करोड़ गरीब लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा है। राज्य में 52 लाख परिवारों के कार्ड हैं, जिन्हें मुफ्त राशन प्रदान किया जाता है। अभी तक अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 11 किलो गेहूं और बीपील कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं मुफ्त प्रदान किया जाता है।

    बाजरा 24 किलो प्रति राशन कार्ड तथा तीन किलो प्रति यूनिट मिलता है, जो कि मुफ्त है। अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारकों को एक-एक किलो चीनी साढ़े 13 रुपये किलो की दर से मिलती है, जबकि सरसों का तेल दोनों तरह के राशनकार्डों पर दो लीटर प्रदान किया जाता है, जिसका रेट 20 रुपये प्रति लीटर है।

    अब राज्य सरकार गरीबों को फिर से नमक देने पर भी विचार कर रही है। बाजरा सर्दियों के मौसम में अप्रैल माह तक दिए जाने का प्रविधान है।

    राशन डिपो संचालक हो रहे चिन्हित

    हरियाणा सरकार का प्रयास राज्य के प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की है। विभाग तथा राशन डिपो में भ्रष्टाचार तथा लीकेज के सारे रास्ते बंद किए जा रहे हैं। ऐसे राशन डिपो संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लोगों के मोबाइल पर उनके द्वारा राशन ले लिए जाने का फर्जी संदेश भेजकर राशन हड़प रहे हैं। विभाग में भी ऐसे भ्रष्ट अफसरों की पहचान हो रही है। प्रत्येक राशन डिपो के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगेगा। राशन लेने के लिए अब लोगों के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इन सभी योजनाओं पर पूरी गंभीरता तथा तेजी के साथ काम चल रहा है।

    - राजेश नागर, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री, हरियाणा

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: कांग्रेस विधायकों को इस बार भी अपना नेता मिलना संभव नहीं, हाईकमान के पाले में गेंद; उदयभान को जीवन दान