मिर्च स्प्रे के बावजूद बदमाशों से भिड़ने वाले कांस्टेबल को मिला इनाम
सिविल अस्पताल में बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे कर अपने साथी को छुडाया था। इस दौरान उनकी झड़प कांस्टेबल राकेश से हुई। राकेश ने अकेले ही बदमाशों का मुकाबला किया था।
जेएनएन, पंचकूला। हरियाणा जेल के डीजीपी डॉ. केपी सिंह ने रविवार को नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में पहुंचकर कांस्टेबल राकेश को सम्मानित किया। कांस्टेबल राकेश जान की बाजी लगाते हुए कैदी दीपक को छुड़वाने आए आरोपियों से भिड़ गया था और भाग रहे दीपक को पकड़ने की कोशिश की थी।
आंखो मे मिर्च स्प्रे पड़ने से कांस्टेबल की आंखे झुलस गई थी। इसके बावजूद वह अस्पताल के बाहर तक आरोपियों के पीछे भागा और कैदी दीपक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो पाया था। डा. केपी सिंह ने राकेश से पूरी वारदात के बारे मे जानकारी ली और उसकी हिम्मत की सराहना की।
यह भी पढ़ें: काम में तलाश में आए व्यक्ति ने बच्चे से किया कुकर्म
राकेश सीसीटीवी वीडियो मे दिख रहा है कि किस तरह उसने संघर्ष किया। डा. केपी सिंह ने राकेश को 11 हजार नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ उन्होने दूसरे पुलिस कर्मचारियो का भी हालचाल पूछा।
यह भी पढ़ें: फेरों के बाद दहेज की लिस्ट बना रहे थे कि हुआ विवाद, दूल्हे को ले गई पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।