Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिखरने की राह पर इंडी गठबंधन! AAP के बाद कांग्रेस की अलग राह, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में पार्टी

    Haryana Politics News हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 314 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कांग्रेस हाईकमान ने संकेत दिए हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव से करीब एक माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।

    By Preeti Gupta Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 11 Feb 2024 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    AAP के बाद कांग्रेस की अलग, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में पार्टी

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में चल रही जन आक्रोश रैलियों के बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 314 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दो दिन से हो रही कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक

    इन दावेदारों की स्क्रीनिंग करने और लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए चंडीगढ़ में लगातार दो दिन तक हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन का दौर चलने वाला है। इन बैठकों में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। बैठकों में दावेदारों की स्क्रीनिंग के साथ है लोकसभावार मजबूत पैनल तैयार करने पर चर्चा की जाएगी।

    लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले प्रत्याशियों की होगी घोषणा 

    कांग्रेस हाईकमान ने संकेत दिए हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव से करीब एक माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने हार का एक बड़ा कारण यह बताया था कि समय से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाती, जिस कारण वे फील्ड में लोगों के बीच अपना भरपूर समय नहीं दे पाती।

    314 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा

    कांग्रेस हाईकमान ने इस बार पार्टी नेताओं की इस शिकायत को दूर करने के साथ ही जल्दी उम्मीदवार घोषित करने में रुचि दिखाई है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पास जिन 314 दावेदारों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, उनकी पूरी लिस्ट और आवेदन संबंधित लोकसभा समन्वयकों को सौंप दिए गए हैं।

    12-13 फरवरी को आवेदनों पर होगी चर्चा

    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में 12 व 13 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली लोकसभा समन्वयकों तथा प्रदेश चुनाव समिति की बैठकों में इन आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। दीपक बाबिरया व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में पहली बैठक 12 फरवरी को होगी, जिसमें लोकसभा समन्वयकों को बुलाया गया है।

    भूपेंद्र हुड्डा समेत बड़े नेता बैठक में होंगे शामिल

    साथ ही हरियाणा कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास, सदस्य नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर भी इस बैठक में शामिल होंगे। दूसरी बैठक अगले दिन 13 फरवरी को होगी, जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को बुलाया गया है। इस बैठक में भी दीपक बाबरिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भक्त चरण दास, नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर मौजूद रहेंगे।

    चुनाव की तैयारियों के साथ चलेगी कांग्रेस जन आक्रोश रैली

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुनीत परती ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की जन आक्रोश रैलियां चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ चलती रहेंगी। पूरे प्रदेश में इन रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है और लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के झंडे तले एकजुट हो रहे हैं।

    करनाल लोकसभा सीट पर खास होगी चर्चा

    हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल लोकसभा सीट काफी चर्चा का विषय रहने वाली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विधानसभा करनाल है। यहां से भाजपा के मौजूदा सांसद संजय भाटिया हैं। कांग्रेस इस सीट पर जोर लगाने की तैयारी में है।

    यह भी पढ़ें- Farmer Protest: किसान संगठनों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी, AAP प्रधान बोले- MSP के वादों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं किसान

    इन उम्मीजदवारों पर दांव खेल सकती है कांगेस

    कांग्रेस के टिकट पर यहां कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य पंडित, अशोक मेहता, मेयर रेणुबाला गुप्ता के परिवार से धर्मपाल गुप्ता, रमेश सैनी, पराग गाबा, ललित बुटाना, राजेंद्र कल्याण, रामस्वरूप जांबाज और कृष्ण बस्ताड़ा समेत 48 कांग्रेस नेताओं ने आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाले अधिकतर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक हैं, जबकि कुछ एसआरके गुट के समर्थक भी माने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana: राज्यसभा में जयंत चौधरी को बोलने से रोकने पर भड़के बिप्लब देब, कहा- बेनकाब हो गया कांग्रेस का किसान-जाट विरोधी चेहरा