Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में कांग्रेस करेगी रैलियों की राजनीति, हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर करेगी जनसभाएं; पानीपत से फूकेंगे चुनावी बिगुल

    By Anurag AggarwaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:02 AM (IST)

    Congress rallies in Haryana कांग्रेस दिसंबर महीने के दौरान पानीपत जिले के इसराना से चुनावी बिगुल फूंकते हुए सरकार के खिलाफ अभियान को तेज करेगी। तीन दिसंबर को इसराना में पार्टी की तरफ से अगली जन आक्रोश रैली की जाएगी। इसके बाद 17 तारीख को झज्जर में रैली होगी। 24 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रखी गई है।

    Hero Image
    कांग्रेस हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर करेगी जनसभाएं

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News:  आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस दिसंबर महीने के दौरान पानीपत जिले के इसराना से चुनावी बिगुल फूंकते हुए सरकार के खिलाफ अभियान को तेज करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिसंबर को इसराना में निकाली जाएगी जन आक्रोश रैली

    पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। अशोक अरोड़ा ने बताया कि तीन दिसंबर को इसराना में पार्टी की तरफ से अगली जन आक्रोश रैली की जाएगी। इसके बाद 17 तारीख को झज्जर में रैली होगी।

    कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे मौजूद

    24 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रखी गई है। 25 को सफीदों, 31 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली का अगला पड़ाव होगा। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ व तमाम स्थानीय नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

    9 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने की जनसभाएं 

    अशोक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस के तमाम कार्यक्रमों को ऐतिहासिक जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस अब तक 9 लोकसभा क्षेत्रों में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ जनसभाएं कर चुकी है। 5 जिलों में पार्टी के ‘जनमिलन समारोह’ आयोजित हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज

    सभी विधानसभा सीटों रैलियां करेगी कांग्रेस

    ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के जरिए कांग्रेस गांव, मौहल्ले व बूथ स्तर तक पहुंच चुकी है। इसी तरह अब पार्टी सभी 90 विधानसभा हलकों में जन आक्रोश रैलियां कर रही है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता तमाम कार्यक्रमों के जरिए जन-जन और घर-घर तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों का बीजेपी-जेजेपी के पास कोई जवाब नहीं है।

    यह भी पढ़ें-  Haryana Weather Today: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दो दिनों तक बरसेंगे बदरा; न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट