Haryana News: बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज
हरियाणा में बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 1 नवंबर 2023 से सरल पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा चलाई जा रही शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 1 नवंबर, 2023 से सरल पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
30 तक जमा करने होंगे दस्तावेज
उपायुक्त अनीश यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज 30 नवंबर, 2023 शाम पांच बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।