आखिरकार दीपक बाबरिया ने स्वीकारी गलती, हरियाणा में हार की ली जिम्मेदारी; बोले- 10 से 15 टिकट गलत बांटी गईं
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि अगर सब मानते हैं कि हार में मेरा दोष है तो मैं स्वीकार करता हूं। हालांकि उनका कहना है कि 10-15 विधानसभा सीटों पर टिकटों का वितरण सही ढंग से नहीं किया गया था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी नेताओं में घमासान मचा हुआ है। नई दिल्ली में शनिवार को हुई कांग्रेस नेताओं की समीक्षा बैठक में लंबे समय बाद पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान अभी तक दीपक बाबरिया की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे थे। दीपक बाबरिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यदि सब लोग यह मानते हैं कि कांग्रेस की हार में मेरा दोष है तो मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, लेकिन असली बात यह है कि 10 से 15 विधानसभा सीटों पर टिकटों का वितरण सही ढंग से नहीं किया गया था।
'टिकट वितरण के बाद से हैं अस्वस्थ'
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया टिकट वितरण के बाद से अस्वस्थ हैं तथा संगठन की बैठकों में भागीदारी नहीं कर रहे हैं।
उनकी गैर-मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने आरोप लगाया कि दीपक बाबरिया की वजह से हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं बन पाया, क्योंकि वह उनके द्वारा भेजी गई सूचियों को अपने पास दबाकर बैठे रहे और उन्हें हाईकमान के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा।
उदयभान ने यह भी कहा था कि दीपक बाबरिया को पहले से यह सूचना थी कि एक दर्जन से अधिक सीटों पर कांग्रेस हार रही है। उन्हें यह संदेश आ गया था, लेकिन बाबरिया ने यह संदेश छिपाकर रखा और पार्टी को इसकी सूचना नहीं दी।
उदयभान के सवालों का दिया दृढ़ता से जवाब
दीपक बाबरिया ने उदयभान के इन दोनों आरोपों का पूरी दृढ़ता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास जब कई सीटों पर धांधली होने संबंधी संदेश आया तो मैंने उसे तुरंत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पास फारवर्ड कर दिया था।
पार्टी अध्यक्ष ने उसे क्यों गंभीरता से नहीं लिया। बाबरिया ने कहा कि अभी मैं पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हूं। बहुत जरूरी बैठकों में भागीदारी करूंगा। सब लोग कह रहे हैं कि मेरा दोष है, इसलिए मैं कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।
यह भी पढ़ें- Haryana Civic Elections: नायब सरकार का हाईकोर्ट में दावा, 4 जनवरी से पहले होगी चुनाव की घोषणा; एक महीने में संपन्न
'मैंने हाईकमान को भेजा अपना इस्तीफा'
कांग्रेस प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने अस्वस्थता के चलते पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
दूसरी तरफ, कांग्रेस ओएबसी विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कई दिनों के बाद समीक्षा बैठक में दीपक बाबरिया ने कांग्रेस की हार को लेकर अपनी बात रखी है।
दीपक बाबरिया की केवल इतनी गलती थी कि जब उनके पास ईवीएम में गड़बड़ी संबंधी शिकायत या मैसेज आया था, तब उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर इस डिटेल को साझा क्यों नहीं किया।
कैप्टन ने कहा कि बाबरिया के मुताबिक यदि उन्होंने यह संदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान को भेजा था तो उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि उदयभान ने यह संदेश पार्टी प्लेटफॉर्म पर क्यों नहीं रखा और वे कैसे बाबरिया पर ही हमले पर हमले कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।