Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कंजूसी कर रही है सरकार', शिक्षा बजट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:07 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में शिक्षा के क्षेत्र पर कम बजट खर्च करने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा पर जीडीपी का महज दो प्रतिशत खर्च करती है जबकि नई शिक्षा नीति छह प्रतिशत खर्च करने की सिफारिश करती है। हुड्डा ने कहा बीजेपी ने शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया है। ड्रॉपआउट रेट बढ़ रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार पड़ोसी राज्यों की तुलना में शिक्षा के क्षेत्र पर कम बजट खर्च कर रही है। दो साल पहले हरियाणा सरकार ने राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को अनुदान सहायता के स्थान पर ऋण देने का प्रस्ताव रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार शिक्षा पर जीडीपी का महज दो प्रतिशत खर्च करती है जबकि नई शिक्षा नीति छह प्रतिशत खर्च करने की सिफारिश करती है।

    शिक्षा में लगातार बढ़ रहा है ड्रॉपआउट रेट

    हुड्डा ने कहा कि भाजपा के शिक्षा के प्रति उदासीन रवैये के चलते उच्च शिक्षा में ड्रॉपआउट रेट लगातार बढ़ रहा है और कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह रही हैं। चंडीगढ़ में एक बयान जारी कर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने प्राइमरी से लेकर उच्चतर शिक्षा समेत प्रदेश के पूरे शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर डाला है।

    स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के पद खाली

    स्कूलों से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक हर जगह शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। एक तरफ बीजेपी नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं दूसरी तरफ आरटीआई के जरिये सरकार की मौजूदा शिक्षा नीति व नीयत का खुलासा हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: दिल्ली-NCR के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

    आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 281 सरकारी और ऐडिड कॉलेजों में शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। 39 एडिड कॉलेज तो ऐसे हैं जहां प्रिंसिपल तक नहीं है। सरकार बताए कि बिना शिक्षकों के विद्यार्थियों को कैसी शिक्षा दी जा रही है।

    सीएम नायब सिंह सैनी ने किया प्रचार

    वहीं एक दूसरी खबर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने मंगलवार को करनाल और पानीपत में निकाय चुनाव (Haryana Nikay Chunav 2025) में धुआंधार प्रचार किया। पानीपत में उन्होंने रोड शो निकाला और जनसभा की। इसके बाद मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन कराया। करनाल में दोपहर बाद मेयर और सभी 20 वार्डों में जीत के लिए सात जनसभाएं की।

    इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विस चुनाव के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है। दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी बेड पर है। प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनना तय है। कांग्रेस को निकाय चुनाव में जीरो पर आउट करना है।

    यह भी पढ़ें-'कांग्रेस कोमा में और AAP बेड पर...', निकाय चुनाव के प्रचार में ये क्या बोले CM नायब सैनी?