Maha Shivratri 2025: दिल्ली-NCR के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) के पावन अवसर पर गुरुग्राम के शिवालय भक्तों की आस्था और भक्ति से सराबोर हो उठे। हर-हर महादेव के जयकारों और रुद्राष्टक के मधुर स्वरों से मंदिर गुंजायमान हो गए। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। इस पावन पर्व पर आइए हम भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त करें।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) के अवसर पर बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के सभी मंदिर शिव के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से ही मंदिरों में जनसैलाब उमड़ा हुआ है और श्रद्धालु पूजा-अर्चना करके भगवान से मन्नतें मांग रहे हैं।
वहीं, गुरुग्राम के सभी मंदिर भगवान शिव के भजनों व जयकारों से गूंज उठे। रुद्राष्टक के स्वर और हर-हर महादेव के जयकारे लगे।
वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव का अभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
(मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु। जागरण फोटो)
सुबह सवेरे लोगों ने शिवालयों में भगवान शिव को जल, दूध, दही, मधु, चंदन, बेलपत्र, फूल, आक, धतूरा, भांग, पान सुपारी जैसी प्रिय वस्तुओं को अर्पित किया। वहीं, ढोल, मंजीरे के साथ शिवभक्ति के गीतों से मंदिर और आस-पास के माहौल को गुंजायमान किया। कुछ मंदिरों में इस मौके पर रुद्राभिषेक भी किया गया।
(मंदिर में सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालाओं की भीड़। जागरण फोटो)
यह भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: शिवालयों में उमड़ी आस्था, अचलेश्वर मंदिर में भीड़ के दबाव में बेहोश हुई बच्ची; हालत गंभीर
बता दें कि घंटेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी मंदिर, प्रेम मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, गीता भवन मंदिर, राजीव नगर स्थित गुफा वाला शिव मंदिर, सेक्टर चार स्थित श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, सेक्टर पांच स्थित श्री राम मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, समेत साइबर सिटी के सभी मंदिरों में शिव का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई।
(श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। जागरण फोटो)
महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के गुरु अंगद नगर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव के जमकर जयकारे लगे।
नोएडा में सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
उधर, हरियाणा के रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
(फरीदाबाद में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जागरण फोटो)
वहीं, फरीदाबाद में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। जवाहर कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
फरीदाबाद जिले में जगह-जगह महाशिवरात्रि का उल्लास दिखाई दिया। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर गुंजायमान हुए। आस्था के महापर्व पर शिव भक्तों ने व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। बेर, फल और बेल पत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की।
वहीं, बहुत सी महिलाएं कलश लेकर मंदिर गईं और भगवान शिव की पूजा की। महारानी वैष्णो देवी मंदिर, सेक्टर-आठ स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, शिवाला मंदिर नंबर दो, पांच नंबर तत्कालेश्वर शिव मंदिर में खासी रौनक रही।
सैनिक कॉलोनी के शिव मंदिर में 21 फुट ऊंचा शिवलिंग आस्था व आकर्षण का केंद्र बना रहा। सेक्टर-28 स्थित शिव शक्ति मंदिर में शिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना की गई। शिव की महिमा सुनो, शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ और भोले बाबा की पूजा करो जैसे भजनों की धूम रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।