हरियाणा में नए साल से पहले ठंड का कहर, 28-30 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
हरियाणा राज्य में 31 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से ज्यादातर स्थानों पर आंशिक बादलवाई रहने ...और पढ़ें

हरियाणा राज्य में 31 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा राज्य में 31 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील संभावित। इस दौरान एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है।
इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित। इस दौरान नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह व देर रात्रि धुंध भी रहने की संभावना है।
इस दौरान 28 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच में ठंड और बढ़ने की संभावना है। परंतु 31 दिसंबर के बाद उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट संभावित।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।