Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर सर्वाइवर बच्चों से मिले CM नायब, उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद; बोले- हरियाणा में व्यापक स्तर पर प्रयास जारी

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:02 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है लेकिन अगर समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो इलाज संभव है। हरियाणा सरकार कैंसर के प्रति जागरूकता और पीड़ितों को सहायता देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है।

    Hero Image
    कैंसर सर्वाइवर बच्चों से मिलते CM नायब सैनी। फोटो सीएम के ट्विटर से

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है। अगर समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो इलाज संभव है। नायब सैनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मिलने पहुंचे कैंसर सर्वाइवर बच्चों, उनके अभिभावकों व चिकित्सकों से बातचीत में कहा कि कैंसर से बचाव के लिए हरियाणा में व्यापक स्तर पर प्रयास जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कैंसर सर्वाइवर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथ की छाप से तैयार कलाकृति भी भेंट की, जिस पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री ने बाल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

    'कैंसर से बचाव में जागरूकता का महत्वपूर्ण योगदान'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कैंसर से बचाव में जागरूकता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस बीमारी के लक्षणों की समय पर पहचान कर ली जाए और जांच के बाद इसका उपचार संभव है।

    मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ आए फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के चिकित्सकों से भी बातचीत की और बच्चों को इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाने में उनके योगदान को प्रशंसनीय बताया।

    यह भी पढ़ें- Gurgaon Nikay Chunav: भाजपा ने नए चेहरों पर जताया भरोसा, कई दिग्गजों के काटे टिकट

    हरियाणा में नायब सरकार कर रही काफी मदद

    प्रदेश सरकार कैंसर के प्रति जागरूकता और पीड़ितों को सहायता देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क बस यात्रा और सामाजिक सुरक्षा के लिए मासिक पेंशन भी कैंसर पीड़ितों को दी जा रही है।

    साथ ही जागरूकता के लिए राज्य भर में जागरूकता रैलियां, सेमिनारों व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अंबाला में अटल कैंसर अस्पताल, पीजीआईएमएस रोहतक, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट झज्जर व डे केयर सेंटर्स के माध्यम से कैंसर पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।

    कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों के लिए हरियाणा सरकार कई प्रयास कर रही है। ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: सैलजा-सुरजेवाला से टकराने वाले दीपक बाबरिया की छुट्टी, बीके हरि प्रसाद बने कांग्रेस के नए प्रभारी

    comedy show banner
    comedy show banner