Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा की आठ साल पुरानी योजना में बदलाव, अब बगैर शुल्‍क रूट बदल सकेंगे बस संचालक

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 10:07 PM (IST)

    Haryana News हरियाणा सरकार ने आठ साल पुरानी स्टेज कैरिज योजना में बदलाव किया गया है। परिवहन विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्टेज कैरिज स्कीम-2016 में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। संशोधित योजना के प्रारूप को कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके चलते स्टेज कैरिज योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा की आठ साल पुरानी योजना में बदलाव (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में निजी बस संचालक बगैर कोई शुल्क दिए रूट बदल सकेंगे। प्रदेश सरकार ने आठ साल पुरानी स्टेज कैरिज योजना में संशोधन कर दिया है। स्टेज कैरिज योजना को लेकर 583 लोगों ने आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराए थे, जिसके बाद नई पॉलिसी तैयार की गई है। इसके साथ ही अब और अधिक संख्या में सहकारी परिवहन समितियों की बसें सड़कों पर दौड़ सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेज कैरिज स्कीम-2016 में किए महत्‍वपूर्ण संशोधन

    परिवहन विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्टेज कैरिज स्कीम-2016 में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को जारी अधिसूचना में स्टेज कैरिज योजना-2016 से प्रस्तावित संशोधन के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे।

    बस ऑपरेटरों ने हाई कोर्ट को दी थी चुनौती

    यह सुझाव भी दिया गया कि पूर्ववर्ती परमिट धारक को बिना किसी शुल्क के अपना मार्ग बदलने की अनुमति दी जा सकती है। संशोधित योजना के प्रारूप को कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके चलते स्टेज कैरिज योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Women's Day Special: लोकसभा टिकट की दौड़ में पीछे नहीं हरियाणा की ये महिला नेत्रियां, दिग्गजों को दे रहीं तगड़ी चुनौती

    यह भी पढ़ें: CM मनोहर की हरियाणा को 4200 करोड़ की सौगात, पंचकूला में जल्द होंगे मेट्रो के दर्शन; रोडवेज में किराया भी किया फ्री