Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CET 2025: ग्रुप-सी की भर्तियों को लेकर फर्जी परिणाम से रहें सावधान, फेक खबर फैलाने वालों पर होगा एक्शन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:27 PM (IST)

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 के परिणाम को लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित झूठी खबरों के प्रति युवाओं को आगाह किया है। आयोग के चेयरमैन ने कहा है कि साइबर ठग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और उनसे पैसे वसूल रहे ोहैं। उन्होंने युवाओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करने की अपील की है।

    Hero Image
    युवाओं को ठगने की कोशिश कर रहे साइबर ठगों पर कर्मचारी आयोग की पैनी निगाह (File Photo)

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा में तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए हो चुकी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं।

    साइबर ठगों द्वारा जहां इस परीक्षा में पास कराने के नाम पर युवाओं को झांसा दिया जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विरुद्ध हाई कोर्ट में जाने के लिए युवाओं को उकसा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लोगों पर आयोग की कड़ी निगाह है और उन्हें मौका मिलते ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

    साइबर ठगों ने राज्य के लाखों युवाओं को भ्रमित करते हुए ग्रुप सी के लिए आयोजित सीईटी का परिणाम जारी करने की झूठी सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी है। कई घंटे की जांच के बाद यह परिणाम झूठा पाया गया।

    युवाओं से सतर्क रहने की अपील की गई

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस बारे में प्रदेश भर के युवाओं को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी कोई रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है और ऐसे झूठे व धोखेबाद साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है।

    उन्होंने माना कि कुछ लोग आयोग के विरुद्ध युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उनसे वकीलों को देने के नाम पर लाखों रुपया इकट्ठा कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और ठोस प्रमाण मिलते ही उन्हें जेल में डाला जाएगा, ताकि वे भविष्य में राज्य के भाले-भाले अभ्यर्थियों को गुमराह नहीं कर सकें।

    26 और 27 जुलाई को हुआ था सीईटी

    हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था, जिसमें साढ़े 12 लाख से अधिक युवाओं ने भागीदारी की थी। दो दिन पहले ही कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने एक संदेश जारी कर कहा था कि बहुत जल्द करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा।

    इसी दौरान शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने इंटरनेट मीडिया पर सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी होने का दावा किया। इस नोटिस में ये भी लिखा गया कि सामान्य पात्रता परीक्षा में कट आफ मार्क्स और स्कोर में 10 हजार 997 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं। इतना हीं नहीं, कैटेगरी वाइज कट आफ सीईटी मार्क्स और कट आफ सीईटी स्कोर दर्शाया गया है।

    अफवाहों पर न दें ध्यान

    हरियाणा के युवाओं ने वास्तविकता को जानने के लिए आयोग के कार्यालय में फोन खड़काने शुरू कर दिए। परिणाम जारी होने का नोटिस हरियाणा में चल रहे इंटरनेट मीडिया के ग्रुपों में भी फैल गया।

    इसी दौरान आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक पोस्ट जारी कर कहा कि सीईटी परिणाम को लेकर जो खबरें इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।

    अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपडेट के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें, ताकि किसी तरह की गलत जानकारी से बचा जा सके। चेयरमैन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सीईटी 2025 ग्रुप सी के परिणाम को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं। अभी कोई परिणाम या कोई सूचना जारी नहीं की गई है।