Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस बेटी से छेड़छाड़: दबाव पड़ा तो मिला सीसीटीवी फुटेज, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 09:44 AM (IST)

    चंडीगढ़ में अाइएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अब पांच सीसीटीवी के फुटेज मिलने की बात कही है। पुलिस इससे पहले फुटेज नहीं होने की बत ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइएएस बेटी से छेड़छाड़: दबाव पड़ा तो मिला सीसीटीवी फुटेज, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

    जेएनएन, पंचकूला : वरिष्ठ आइएएस ऑफिसर की बेटी के साथ हुई घटना को लेकर सुबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर दबाव बनने पर अब चंडीगए़ पुलिस की आेर से बताया जा रहा है कि पांच सीसीटीवी कैमरों में घटना से जुड़ा रिकॉर्ड मिल गया है। पुलिस सोमवार देर रात तक कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी हुई है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय की सभी जगह पर जाकर पुलिस वहां लगे सरकारी या प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। उधर, छेड़छाड़ की शिकार लड़की के आइएएस अधिकारी पिता ने कहा कि चंडीगढ़ की सड़कों पर लगे कैमरे मेरी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ एवं अपहरण की कोशिश के साथ सबसे महत्वपूर्ण गवाह हैं। हमने जिस दिन एफआइआर दर्ज करवाई थी, उसी दिन यूटी के गृह विभाग को कहा था कि वह सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करें, लेकिन अब मुङो बहुत बड़ा धक्का लगा है कि पुलिस कह रही है कि उस दिन कैमरे चल नहीं रहे थे।

    किडनैपिंग की कोशिश हुई

    आइएएस ने बताया कि मेरी बेटी की अपनी शिकायत का विषय ही यह था कि किडनैपिंग की कोशिश और छेड़छाड़। अब पुलिस इस शिकायत को किस तरह ले रही है, कहना मुश्किल है। किडनैपिंग की कोशिश पुलिस किसे मानती है, इससे मुङो कोई सरोकार नहीं। हमने फैसला किया है कि हम पुलिस की जांच में किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करेंगे।

    विरोधी पक्ष भी दखलअंदाजी न करें

    पीड़ित के पिता ने कहा कि इंसाफ देना स्टेट का काम है। मैं चाहता हूं कि स्टेट मुङो इंसाफ दे, जिस तरह मैं केस में दखलअंदाजी नहीं कर रहा, उसकी तरह अभियुक्त पक्ष भी पुलिस की कार्रवाई में दखल न दे।कोर्ट में रखूंगा अपनी बात१आइएएस अफसर ने कहा कि जांच के दौरान कई चीजें बदलती हैं। जब चंडीगढ़ पुलिस कोर्ट में चालान पेश करेगी, तब यदि मुङो लगेगा कि यह चीज सही नहीं है, तो मैं वहां पर अपनी बात रखूंगा।

    महिला आयोग ने की निष्पक्ष जांच की मांग

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि ऐसे मामलों में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आरोपी किस पृष्ठभूमि से आता है।

    रणदीप सुरजेवाला ने भी किया वार

    छेड़खानी मामले में सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसे व्यक्ति को बचा रही है जिसने लड़की को किडनैप करने की कोशिश की है। चंडीगढ़ डीएसपी सतीश कुमार बार-बार बयान बदल रहे हैं।

    जनहित याचिका दाखिल करेंगे सुब्रमण्यम

     भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह आइएएस अफसर की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करेंगे। स्वामी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कलाबाजी दिखाई है। पुलिस ने मामले को हल्का करने के लिए आरोपियों के खिलाफ जमानती धाराओं में केस दर्ज किया। इससे आरोपियों को गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत मिल गई। चंडीगढ़ पुलिस इस स्थिति में नहीं है कि वह निष्पक्ष जांच कर सके।
    बाप-बेटी ने कहा चळ्प नहीं बैठेंगे केस को अंजाम तक पहळ्ंचाएंगे