Haryana News: बीजेपी नेता किरण चौधरी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले एक हफ्ते से उन्हें तेज बुखार था। बुखार ठीक नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल किरण चौधरी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थीं।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले एक सप्ताह से उन्हें तेज बुखार था। बुखार ठीक नहीं होने पर किरण चौधरी को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। बीमार पड़ने के चलते वे भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं। हरियाणा में अभी निकाय चुनाव जारी है। आज पानीपत नगर निगम का चुनाव हो रहा है। 12 तारीख को आखिरी चरण का चुनाव है। उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।
हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के बड़े नेता मैदान में उतरे हैं।
बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हुई थीं किरण चौधरी
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बेटी श्रुति चौधरी के साथ किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। श्रति चौधरी को तोशाम विधानसभा सीट से टिकट मिला था। उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। श्रति चौधरी नायब कैबिनेट में मंत्री भी हैं। वहीं, बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा भेज दिया।
हुड्डा पर किरण चौधरी का हमला
बीजेपी में शामिल होने के बाद किरणा चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मेरी सलाह है कि आपकी उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए आप आराम करें और पार्टी को संरक्षण दें, पकड़ कर न बैठें।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।