Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: दो दर्जन विधायकों के टिकट पर लटकी तलवार, चुनाव से पहले RSS के साथ रणनीति बना रही भाजपा

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 01:55 PM (IST)

    Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा में भाजपा 2014 से लगातार सत्ता पर काबिज है। इस बार भी चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। उम्मीदवारो का चयन सर्वे के आधार पर किया जाएगा। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा करीब दो दर्जन से अधिक विधायकों का टिकट काट सकती है।

    Hero Image
    हरियाणा चुनाव में इस बार उम्मीदवार उतारने में देरी नहीं करेगी भाजपा (फाइल फोटो)

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार अपनी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर काफी फिक्रमंद हैं। भाजपा जहां जिताऊ चेहरों की तलाश कर रही है, वहीं दो दर्जन से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के पास सर्वे रिपोर्ट में इस बात के संकेत मिले हैं कि मौजूदा कई विधायकों के विरुद्ध फील्ड में जबरदस्त आक्रोश है। पार्टी जनता के इस आक्रोश को कम करने के लिए जहां उनके टिकट काटेगी, वहीं नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारकर जनता का भरोसा जीता जाएगा।

    टिकटों की घोषणा में देरी नहीं करेगी भाजपा

    भाजपा इस बार टिकटों की घोषणा में ज्यादा देरी नहीं करेगी। इसके पीछे सोच है कि पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। पिछले दिनों राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सुझाव लिया जा चुका है।

    एक विधानसभा सीट पर 50-100 उम्मीदवारों के नाम

    एक-एक विधानसभा सीट से 50 से लेकर 100 तक नाम आए हैं, लेकिन पार्टी इनमें से गंभीर प्रवृत्ति के आधा दर्जन नामों को चिह्नित कर रही है। इन आधा दर्जन नामों में भी फील्ड के सर्वे के आधार पर तीन से चार दावेदारों के नामों का फाइनल किया जा रहा है।

    भाजपा के सभी जिला पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा को सौंप दी है। फणीन्द्रनाथ शर्मा इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं। अगले दो से चार दिनों के भीतर यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के पास होते हुए केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच जाएगी।

    केंद्रीय नेतृत्व इन पैनलों में शामिल नामों का अपनी आंतरिक सर्वे रिपोर्ट से मिलान करेगा। तब तक भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राज्य में तीसरी बार चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करने के लिए मिलकर कदम आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के भाई पर चाकू से हमला, लूट की नियत से आए थे बदमाश

    RSS और BJP के नेताओं के साथ हुई बैठक

    पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा व आरएसएस के प्रमुख नेताओं की एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। उसी तर्ज पर हरियाणा के फरीदाबाद में आरएसएस और भाजपा के प्रमुख नेताओं की दो दिनों तक समन्वय बैठक चली है।

    इस बैठक में भाजपा की ओर से प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता शामिल हुए, जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से सह सरकार्यवाहक अरुण कुमार, क्षेत्रीय संघ चालक पवन जिंदल, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, क्षेत्रीय सर कार्यवाह रोशन लाल समेत करीब एक दर्जन रणनीतिकारों ने हिस्सेदारी की।

    भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि यह समन्वय बैठक थी, जो कि रूटीन का हिस्सा है, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद दो दिन चली इस बैठक को सामान्य तो बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election: 'नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है', दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार पर बोला हमला