Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election: 'नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है', दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार पर बोला हमला

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 10:58 AM (IST)

    Haryana Assembly Election हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने का एलान हो चुका है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन चला रही है। कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र अंबाला में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया।

    Hero Image
    अंबाला में दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भवन से पदयात्रा शुरू की, जो जैन सोडा वाटर फैक्ट्री चौक, विजय रतन चौक, राई मार्केट रोड होते हुए मोटर मार्केट पर समाप्त हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग दीपेंद्र हुड्डा के साथ सड़कों पर चलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार पर साधा निशाना

    दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी और अपनी ही घोषणाओं को आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया।

    चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा सरकार ने एक के बाद एक लंबी चौड़ी घोषणाएं की, लेकिन इनमें से भी कोई घोषणा पूरी नहीं की। क्योंकि भाजपा उन्हें पूरा करा ही नहीं चाहती।

    उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता सबूत ये है कि भाजपा ने 10 साल तक लोगों से 1100 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली।

    प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया- हुड्डा

    सरकार नॉन स्टॉप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है। प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है। बारिश में कालोनियों में पानी भर जाता है, सड़कों का बुरा हाल है। किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर लाठियां न बरसाई हो।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election: जजपा में मची भगदड़ से भाजपा की राह हुई आसान, राज्यसभा चुनाव में जीत लगभग पक्की

    सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का किया एलान

    जनता को पोर्टल, फैमिली आईडी, पीपीपी में उलझा दिया। प्रदेश का नौजवान घर बार बेचकर, उधारी उठाकर डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया।

    हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे।

    उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव की गारंटी भी देंगे। मौके पर सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, चित्रा सरवारा, प्रो. वीरेंद्र, जयदीप धनखड़ आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव का बिगुल बजते ही बढ़ी नेताओं की धड़कनें, समीकरणों पर मंथन करने में जुटे दावेदार