Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election: जजपा में मची भगदड़ से भाजपा की राह हुई आसान, राज्यसभा चुनाव में जीत लगभग पक्की

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 07:43 AM (IST)

    हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। वहीं प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) कराने की भी घोषणा हो चुकी है। चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में सदस्यों की संख्या के लिहाज से राज्यसभा के इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है।

    Hero Image
    हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर होगा चुनाव (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की राह आसान हो गई है। हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए 14 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम का एलान हो चुका है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर यह साफ है कि यह सीट भाजपा के पास हर हाल में जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 तक रहेगा चुने गए सदस्य का कार्यकाल

    राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले सदस्य का कार्यकाल वर्ष 2026 तक रहेगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के पांच विधायक अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

    निर्वाचन के आधार पर यह विधायक भले ही अभी भी विधानसभा के रिकॉर्ड में जेजेपी के विधायक हैं लेकिन राजनीतिक रूप से यह विधायक राज्यसभा में वोट डालने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। जजपा के दो विधायक पहले से ही भाजपा के साथ चल रहे हैं।

    राज्यसभा चुनाव में मजबूत हुई है भाजपा

    विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद पार्टी छोड़ने वाले पांच विधायकों में से तीन विधायकों के बीजेपी में आने की चर्चा है।

    कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से राज्यसभा चुनाव से ध्यान हटाकर पूरा ध्यान विधानसभा का पर केंद्रित कर दिया है। हरियाणा के बदले हुए राजनीतिक हालातों के बीच भाजपा राज्यसभा चुनाव को लेकर मजबूत हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव का बिगुल बजते ही बढ़ी नेताओं की धड़कनें, समीकरणों पर मंथन करने में जुटे दावेदार

    21 अगस्त तक जमा होंगे नामांकन पत्र

    कांग्रेस की चुप्पी के बाद यह साफ हो गया है कि विपक्ष इस सीट के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगा। बीजेपी इस सीट पर सोमवार की रात या मंगलवार को प्रत्याशी का एलान कर सकती है। राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन-पत्र जमा हो सकेंगे।

    नामांकन-पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और 27 अगस्त को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। अगर चुनाव मैदान में दो प्रत्याशी हुए तो तीन सितंबर को मतदान होगा। अन्यथा 27 अगस्त को निर्विरोध भाजपा के उम्मीदवार का राज्यसभा में जाना तय है।

    यह भी पढ़ें- 'बाप-बेटा की लड़ाई सैलजा और सुरजेवाला से है', कांग्रेस में गुटबाजी पर CM नायब सैनी ने भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज