Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Nikay Chunav: संकल्प पत्र बनाने के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी, विभाग के मंत्री ही तैयार करेंगे मेनिफेस्टो

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 01:44 PM (IST)

    हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों (Haryana Nikay Chunav) के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया है। हरियाणा में 8 नगर निगमों में आम चुनाव और दो नगर निगम में उपचुनाव हो रहे हैं। कमेटी में शामिल सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

    Hero Image
    विभाग के मंत्री ही तैयार करेंगे भाजपा का संकल्प पत्र (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुनावों (Haryana Nikay Chunav) के लिए ‘संकल्प-पत्र’ तैयार करने को कमेटी का गठन किया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में दो निवर्तमान और दो पूर्व विधायकों को भी बतौर सदस्य शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के निर्देशों के बाद प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र पूनिया ने कमेटी की लिस्ट जारी की है। नौ सदस्यीय कमेटी में विपुल गोयल के साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को भी शामिल किया है।

    कमेटी में इन्हें भी मिली जगह

    इसके अलावा कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा तथा सोनीपत विधायक निखिल मदान को भी कमेटी में जगह मिली है। शक्ति रानी शर्मा अंबाला नगर निगम की मेयर रही हैं। इस बार उन्होंने भाजपा टिकट पर कालका से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

    वहीं निखिल मदान कांग्रेस टिकट पर सोनीपत नगर निगम के मेयर बने थे। विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। भाजपा ने उन्हें सोनीपत से चुनाव लड़वाया और वे विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

    अनुभवों का फायदा उठाते हुए तैयार होगा संकल्प पत्र

    पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल के अलावा पानीपत नगर निगम की निवर्तमान मेयर अवनीत कौर तथा यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान को भी कमेटी में शामिल किया है।

    पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय पाल एडवोकेट भी संकल्प-पत्र कमेटी में शामिल किए हैं। भाजपा ने मौजूदा व पूर्व मेयरों को इसलिए कमेटी में शामिल किया है ताकि उनके अनुभवों का फायदा उठाते हुए संकल्प-पत्र तैयार किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, CM सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेता BJP में शामिल

    8 नगर निगमों के लिए हो रहे हैं चुनाव

    प्रदेश में आठ नगर निगमों – फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, रोहतक, हिसार, पानीपत, करनाल व यमुनानगर में आमचुनाव हो रहे हैं। सोनीपत तथा अंबाला सिटी नगर निगम में मेयर पद के लिए उपचुनाव हो रहा है।

    भाजपा निगमों के लिए अलग-अलग घोषणा-पत्र जारी कर सकती है। ऐसा इसलिए भी संभव है क्योंकि हर शहर की अपनी जरूरत और समस्याएं हैं। स्थानीय मुद्दों के हिसाब से घोषणा-पत्र बनने की संभावना है।

    कांग्रेस भी बना रही घोषणापत्र

    कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में घोषणा-पत्र कमेटी का गठन किया हुआ है। इससे पहले विधानसभा चुनावों में भी गीता भुक्कल की अगुवाई में ही पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र तैयार हुआ था।

    इस कमेटी की दो-तीन बैठकें भी हो चुकी हैं। बताते हैं कि कमेटी घोषणा-पत्र का ड्राफ्ट तैयार भी कर चुकी है। वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ambala Mayor Election: मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर, किसी और पार्टी ने नहीं उतारे कैंडिडेट