Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! भक्तों के लिए बड़ी खबर, खाटूश्याम के लिए मिलेगी सीधी हेलीकॉप्टर सेवा; झट से चंडीगढ़ भी पहुंच जाएंगे

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:56 PM (IST)

    हरियाणा सरकार हिसार और अंबाला में बन रहे एयरपोर्ट के बाद अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। शुरुआत में गुरुग्राम से खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने की योजना है। गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर चर्चा हो रही है। इससे भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    हरियाणा में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, झट से पहुंच जाएंगे खाटू श्याम।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार और अंबाला में बन रहे एयरपोर्ट पर जल्दी ही उड़ानें शुरू होने के बाद अब राज्य सरकार प्रदेश में हेलीकाप्टर सेवा भी आरंभ करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। आरंभ में गुरुग्राम से खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलीकाप्टर उड़ाने की योजना पर चर्चा हो रही है। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक में हेलीकाप्टर सेवा शुरू किए जाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अपनी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया था कि हिसार व अंबला एयरपोर्ट से जल्दी ही उड़ानें शुरू होंगी और पहली उड़ान अयोध्या जी के लिए रवाना होगी। इन दोनों एयरपोर्ट के लिए सभी अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं।

    पूरी गति से करना होगा काम

    हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमें लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की जरूरत है।

    युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा और अच्छे ट्रेनर देने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को ट्रेनिंग में अधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जाएगा। विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्दी पूरा कराने के लिए गति से काम करने को कहा।

    स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

    अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग कर कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश मंत्री ने दिए। नागरिक उड्डयन विभाग के कंसलटेंट ने बैठक में गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर के रूट के संबंध में जानकारी दी।

    विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकाप्टर सेवा आरंभ करने के संबंध में स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानें आरंभ होने के संबंध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए, ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके।

    करनाल, भिवानी और नारनौल के फ्लाइंग स्कूलों के बारे में बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय औद्योगिक कारिडोर विकास निगम के सीइओ रजत सैनी वीडियो कान्फ्रेंससिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

    यह भी पढ़ें- नायब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की फिर कर दी मौज, 25% बढ़ाया शिक्षा भत्ता; अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?

    comedy show banner
    comedy show banner