Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: 'मेरे पास कोई शब्द नहीं, CM नायब का विरोध करूं'; अब हुड्डा के करीबी कुलदीप शर्मा का छलका BJP प्रेम

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:12 PM (IST)

    हरियाणा में कांग्रेस के कई नेता लगातार भाजपा सरकार की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति बताया है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि राजनीति में मधुर होना और अपने विरोधियों का सम्मान करना अच्छी बात है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा और सीएम नायब सैनी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्र व हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रति कांग्रेसियों का प्रेम लगातार हिलौरे मार रहा है। सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मंच साझा करने के बाद हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट की दिल खोलकर तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्नौर के पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के समधि हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपना खुला समर्थन दिया था। विनोद शर्मा की पत्नी यानी कुलदीप शर्मा की समधिन शक्ति रानी शर्मा कालका से भाजपा की विधायक बनी हैं।

    भाजपा के ही सहयोग से राज्यसभा सदस्य बने कार्तिकेय शर्मा उनके दामाद लगते हैं। कुलदीप शर्मा की गिनती हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में होती है। हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान कुलदीप शर्मा को मनाते हुए हुड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हुड्डा कह रहे थे कि आप कहीं नहीं जाने वाले हो।

    CM नायब सैनी को मिलनसार और हंसमुख बताया

    कुलदीप शर्मा अपने बेटे चाणक्य पंडित के लिए करनाल से लोकसभा टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कुलदीप ने कांग्रेस टिकट पर गन्नौर से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पीएम कह रहे हैं कि हुड्डा साहब, कैसे हो, कभी आकर मिलिये। कुलदीप शर्मा का भाजपा के प्रति प्रेम इस वीडियो के सामने आने के तुरंत बाद उजागर हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति बताया है।

    'मेरे पास कोई शब्द नहीं...नायब सैनी का विरोध करूं'

    हालांकि कुलदीप शर्मा ने गलत काम होने पर सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चाबंदी करने की भी बात कही है। कुलदीप शर्मा पंचकूला में एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भागीदारी करने आए हुए थे। कुलदीप ने कांग्रेस को भी नसीहत देने में कोई कंजूसी नहीं की।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब खुद को सुधारना चाहिए। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं कि मैं नायब सैनी का विरोध करूं। जब तक ऐसे हालात पैदा नहीं होते तो मैं कर भी नहीं सकता। वैसे तो सरकार के पास बहुत सलाहकार हैं। उनकी अपनी पार्टी है और नेतृत्व है।

    फिर भी अगर जरूरत पड़ी और हमसे पूछेंगे तो हम भी सुझाव देंगे। मुख्यमंत्री मीठा बोलते हैं और हंसकर सबकी बात सुनते हैं। कुलदीप शर्मा ने भाजपा की तारीफ पर लगे हाथ सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में मधुर होना तथा अपने शत्रुओं और राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करना अच्छी बात है।

    एक समय वह भी था जब अटल बिहारी वाजपेयी स्वयं इंदिरा गांधी को दुर्गा कहते थे। वह समय भी आया जब नरसिम्हा राव की सरकार ने वाजपेयी को यूएनओ में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा।

    यह भी पढ़ें- अनिल विज को BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस, CM नायब और मोहनलाल बडौली के खिलाफ की थी टिप्पणी