Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरियाणा के स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, आठवीं क्लास के सिलेबस में शामिल होंगे श्लोक

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:19 PM (IST)

    Haryana School Latest News हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आठवीं कक्षा तक के बच्चों को संस्कारवान बनाने और सांस्कृतिक ज्ञ ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी गीता (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को संस्कारवान बनाने व सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए आठवीं कक्षा तक श्रीमद्भगवद्गीतागीता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

    सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। आगामी शैक्षणिक सत्र में कोई सरकारी स्कूल ऐसा नहीं बचेगा, जहां शिक्षकों की कमी हो।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए स्कूलों का कायाकल्प करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ बैठक ले रहे मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में शिक्षकों की कमी नहीं है। केवल छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने की जरूरत है। सरकारी स्कूलों के प्रति जनता में विश्वास जागृत किया जाए ताकि अधिकाधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएं।

    शिक्षकों को दिया जाएगा कौशल विकास

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को ऊर्जावान बनाने के लिए स्कूलों में खेल और स्वच्छता को अनिवार्य किया जाए। शिक्षकों का भी कौशल विकास किया जाए ताकि वे नई पद्धतियों के अनुसार बच्चों को पढ़ा सकें।

    स्कूल-कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। ब्लॉक स्तर पर संचालित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम वाले माडल संस्कृति स्कूल स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए होड़ लगी है। इसलिए ब्लाक स्तर पर मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग विंग के कार्यों के लिए अन्य विभागों के एक्सईएन लेवल के अधिकारियों को टेंडर इत्यादि प्रक्रियाओं के लिए अधिकृत किया जाए। जो ठेकेदार कार्य तय समय में पूरा नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए।

    हर बच्चे की होगी ट्रैकिंग

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हर बच्चे को ट्रैक किया जाए कि वह 12वीं कक्षा के बाद किस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। हरियाणा से बाहर भी यदि कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा है तो उसकी भी जानकारी रखी जाए। ड्राप आउट की समस्या पूरी तरह खत्म होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि एआइ के युग में हमें आधुनिक शिक्षा में अमूल चूल परिवर्तन करने होंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें। किसी भी स्तर पर कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 31 मार्च नहीं 28 फरवरी तक ही लागू हो जाएंगे तीन नए कानून, CM सैनी ने किया एलान