Asian Games: हरियाणा की बेटियों ने रचा इतिहास, शूटिंग में पलक गुलिया ने जीता गोल्ड; सीएम मनोहर ने दी बधाइयां
एशियन गेम्स में हरियाणा की महिला खिलाड़ियो का जोरदार प्रदर्शन रहा। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिता के छ्टे दिन हरियाणा की महिला खिलाड़ी पलक गुलिया दिव्या थडिगोल और ईशा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। 17 वर्षीय पलक गुलिया ने तीन मेडल अपने नाम किए जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दोनों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शुभकामनाएं भी दी।

जागरण डिजिटल डेस्क, पंचकूला। एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया है। इनमें हरियाणा की महिला खिलाड़ी (Haryana Female Players in Aisan Games) भी शामिल है। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिता के छ्टे दिन हरियाणा की महिला खिलाड़ी पलक गुलिया (Palak Guliya), दिव्या थडिगोल (Divya Thadigol) और ईशा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। सीएम मनोहर ने भी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
पलक गुलिया ने जीता गोल्ड
बता दें कि 17 वर्षीय पलक गुलिया ने तीन मेडल अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। दूसरी ओर ईशा सिंह और दिव्या थडिगोल ने सिल्वर अपने नाम किया। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दोनों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शुभकामनाएं भी दी।
देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां!
एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई… pic.twitter.com/MQveg9NKZG
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 29, 2023
सीएम मनोहर ने दी बधाईयां
सीएम ने कहा कि हमारी बेटियां देश का गौरव है। एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया। वहीं ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीता गया है। उन्होंने तीनों बेटियों को पदक जीनते के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।