Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games: हरियाणा की बेटियों ने रचा इतिहास, शूटिंग में पलक गुलिया ने जीता गोल्ड; सीएम मनोहर ने दी बधाइयां

    By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 05:49 PM (IST)

    एशियन गेम्स में हरियाणा की महिला खिलाड़ियो का जोरदार प्रदर्शन रहा। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिता के छ्टे दिन हरियाणा की महिला खिलाड़ी पलक गुलिया दिव्या थडिगोल और ईशा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। 17 वर्षीय पलक गुलिया ने तीन मेडल अपने नाम किए जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दोनों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शुभकामनाएं भी दी।

    Hero Image
    शूटिंग में पलक गुलिया ने जीता गोल्ड; सीएम मनोहर ने दी बधाइयां

    जागरण डिजिटल डेस्क, पंचकूला। एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया है। इनमें हरियाणा की महिला खिलाड़ी (Haryana Female Players in Aisan Games) भी शामिल है। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिता के छ्टे दिन हरियाणा की महिला खिलाड़ी पलक गुलिया (Palak Guliya), दिव्या थडिगोल (Divya Thadigol) और ईशा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। सीएम मनोहर ने भी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक गुलिया ने जीता गोल्ड

    बता दें कि 17 वर्षीय पलक गुलिया ने तीन मेडल अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। दूसरी ओर ईशा सिंह और दिव्या थडिगोल ने सिल्वर अपने नाम किया। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दोनों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शुभकामनाएं भी दी।

    सीएम मनोहर ने दी बधाईयां 

    सीएम ने कहा कि हमारी बेटियां देश का गौरव है। एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया। वहीं ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीता गया है। उन्होंने तीनों बेटियों को पदक जीनते के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

    Also Read: किसानों के रेल रोको आंदोलन से हरियाणा के भी रेलवे स्टेशन हुए सुनसान, यहां पढ़िए कौन-कौन सी ट्रेन हुई रद्द

    Also Read: Haryana News: महिला कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, विभाग देगा मातृत्व अवकाश का वेतन