पेशी के बाद फूट-फूटकर रोया था विकास, आशीष का शराब खरीदते फुटेज मिला
आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ में गिरफ्तार विकास बराला कोर्ट में पेशी के बाद फूट-फूट कर रोया था। इसके साथ ही घटना वाली रात शराब खरीदते आशीष का सीसीटीवी फु ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और किडनैपिंग के प्रयास मामले में हवालात में बंद आरोपी विकास बराला और आशीष की हर गतिविधि पर कैमरों की पैनी नजर है। इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस काफी किरकिरी होने के बाद हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। पुलिस के हाथ सेक्टर-9 स्थित एक वाइन शॉप की सीसीटीवी फुटेज लगी है।
इस फुटेज में आशीष वाइन शॉप में आते और फिर बीयर की बोतल लेकर जाते दिख रहा है। इस फुटेज में भी आशीष वही नीले रंग की टी-शर्ट पहने दिख रहा है जो उसने दोबारा थाने में पेश होने के समय पहनी थी। बीयर लेने आशीष अकेले वाइन शॉप आया था। यह फुटेज 4 अगस्त रात 11 बजकर 18 मिनट की है। इसके अलावा पुलिस कई अन्य निजी सीसीटीवी की फुटेज भी जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि सेक्टर-26 के कॉलेज और स्कूल के कैमरों की डीवीआर हासिल की जा रही है। इनमें कुछ अहम बातें निकल कर सामने आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हवालात में विकास बराला व आशीष की हर गतिविधि पर कैमरे की नजर
आज कोर्ट में दोबारा होगी दोनों की पेशी
पुलिस पर लगातार मामले को दबाने का आरोप लगता रहा है। कोर्ट से दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेजा गया था। इस समय विकास बराला और आशीष सेक्टर-26 स्थित पुलिस स्टेशन में हैं। दोनों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। थाने में हवालात के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की क्वालिटी भी काफी अच्छी बताई जा रही है। आरोपियों की हर गतिविधियों को देखने के लिए एसएसपी और डीएसपी के मोबाइल फोन से यह कैमरे जुड़े हुए हैं। अधिकारी कहीं से भी फोन से ही हवालात में बंद विकास और आशीष पर नजर रखे हुए हैं।
आरोपियों के पास जांच अधिकारियों के अलावा किसी को जाने की परमिशन नहीं
विकास और आशीष के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। मामले में जांच कर रहे अधिकारी ही हवालात तक जा सकते हैं। आरोपियों की फोटो कोई खींच न ले, ऐसे में किसी को मोबाइल भी हवालात तक ले जाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई पुलिस कर्मचारी जाता भी है तो उसको पहले रजिस्टर में एंट्री करनी होती है। आने और जाने का समय लिखना होता है।
यह भी पढ़ें: विज ने कहा- आखिर सुभाष बराला क्यों दें इस्तीफा, उनका क्या कुसूर
आरोपियों से कोई नहीं आया मिलने
पुलिस रिमांड के दौरान विकास या आशीष के परिवार का कोई भी आदमी उनसे मिलने नहीं आया। सूत्रों के अनुसार थाने के बाहर 24 घंटे मीडिया की घेराबंदी के कारण भी आरोपियों के परिवार वाले मिलने नहीं आ रहे।
तीन दिन से एक ही ड्रेस में
छेड़छाड़ के आरोपी विकास और आशीष पिछले तीन दिनों से एक ही ड्रेस पहने हुए हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दोनों ने थाने में नहाकर पुराने कपड़े ही पहने हैं।
यह भी पढ़ें: नकली कीटनाशकों और बीजों की सप्लाई करने वालों पर होगी कार्रवाई : कैप्टन
काफी घबराए हुए हैं दोनों आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार अरेस्ट होने के बाद से ही दोनों आरोपी काफी घबराए हुए हैं। लेकिन मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला काफी डिप्रेशन में है। जिला अदालत में पेशी के दौरान भी वह रोते हुए दिखा था। उधर, हवालात में दोनों काफी कम बातचीत कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ के दौरान भी विकास सहमा दिखता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।