Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: हरियाणा में 1.97 करोड़ हुए मतदाता, 1.41 लाख नव युवाओं के साथ बढ़े सवा पांच लाख वोटर्स; 25 जनवरी को होंगे सम्मानित

    By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 06:42 PM (IST)

    हरियाणा में मतदान को लेकर लोगों में जागरुकता काफी बढ़ रही है। इसका असर है कि इस साल करीब सवा पांच लाख नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। वहीं 1.41 लाख से ज्यादा युवा ऐसे हैं जो इस बार अपना पहला वोट देंगे। वहीं सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करके नए युवा मतदाताओं को सम्मानित करेगी।

    Hero Image
    हरियाणा में 1.97 करोड़ हुए मतदाता, 1.41 लाख नव युवाओं के साथ बढ़े सवा पांच लाख वोटर्स।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में मतदान को लेकर बढ़ती जागरुकता के चलते करीब सवा पांच लाख नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं। राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वे पहली बार अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने ऐसे मतदाताओं को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया था, जिनके अभी तक वोट नहीं बने हैं या जो वोट बनवाने के लिए पात्र आयु 18 वर्ष तक पहुंच चुके हैं।

    हरियाणा की मतदाता सूची के विशेष संशोधन के दौरान कुल 5 लाख 25 हजार 615 लोग नये मतदाता के रूप में पंजीकृत हुए हैं। इनमें एक लाख 41 हजार 290 युवा मतदाताओं को मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर सम्मानित किया जाएगा।

    25 जनवरी को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह

    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कुरूक्षेत्र में 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा। 18 से 19 वर्ष के सभी मतदाता तथा सभी महिला मतदाता, जिन्होंने मतदाता बनने के लिए एक अक्टूबर 2023 से नौ दिसंबर 2023 तक आवेदन किया था, उनका ड्रा के माध्यम से चयन किया गया है। ऐसे युवाओं और महिलाओं को तीन-तीन लैपटॉप, दो-दो स्मार्टफोन और पेन ड्राइव देकर सम्मानित किया जाएगा।

    अनुराग अग्रवाल के अनुसार अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम फोटो सूची में अंकित है और सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में इस समय कुल 19 हजार 812 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

    नए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बांटे जाएंगे पुरस्कार

    युवा मतदाताओं में से पहले तीन मतदाताओं को तीन लैपटॉप, अगले दो मतदाताओं को दो स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव दिए जाएंगे। महिलाओं को भी इसी क्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। जिन मतदाताओं का नाम पेन ड्राइव के लिए चयन किया गया है, उन्हें संबंधित जिला स्तरीय मतदाता दिवस के दौरान संबंधित उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। नये युवा मतदाताओं में अपना वोट बनवाने तथा उसके इस्तेमाल के प्रति जागरूकता बढ़े, इसलिए पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत समेत नौ शहरों में 29 जनवरी को शुरू होगी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा, सीएम मनोहर लाल करेंगे शुभारंभ

    पुरस्कार जीतने वाले नये मतदाताओं में आठ लड़कियां

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अनुसार 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में जिला पानीपत की तन्नू, जिला फतेहाबाद की प्रोमिला और महेंद्रगढ़ के अरविंद को लैपटॉप दिए जाएंगे। फतेहाबाद के आशीष और हिसार की सिमरन को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, महिला श्रेणी में फतेहाबाद की कविता, हिसार की मोनिका व नंदिनी को लैपटॉप तथा कैथल की हेमांशी और रोहतक की गणवती को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि राज्य की मतदाता सूची के डाटा का अवलोकन करने के उपरांत ज्ञात हुआ कि 18 से 19 वर्ष की आयु के युवा तथा महिला मतदाताओं में नये वोट बनवाने का क्रेज कम होता है। इस गैप को कम करने के उद्देश्य तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए इनामों की घोषणा की गई है। उन्होने बताया कि 22 जनवरी 2024 को राज्य की सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी नामोदिष्ट स्थानों पर कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: 'पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा सनातन धर्म', हरियाणा को लेकर बोले महामंडलेश्वर दाती महाराज