Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 'पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा सनातन धर्म', हरियाणा को लेकर बोले महामंडलेश्वर दाती महाराज

    By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 05:39 PM (IST)

    अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटे स्वामी निजस्वरूपानंद महाराज (दाती जी महाराज) ने हरियाणा में भी गायों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। राजस्थान सरकार के सहयोग से दो नंदीशालाएं खोली जा रही हैं। वहीं दाती जी महाराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

    Hero Image
    महामंडलेश्वर दाती जी महाराज ने पीएम मोदी की तारीफ की।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राष्ट्रीय संत सेवा और गोरक्षा कल्याण परिषद के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरुपानंद पुरी जी (दाती महाराज) ने राजस्थान और दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी गायों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। वो अभी अयोध्याजी में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से वापस लौटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्याजी में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटे स्वामी निजस्वरुपानंद पुरी जी महाराज ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार गो अभ्यारण्य के लिए उन्हें जगह मुहैया कराए तो वह श्रद्धालुओं और गाय प्रेमियों के सहयोग से बहुत ही व्यापक स्तर का गोअभ्यारण्य चलाने को तैयार हैं। राजस्थान सरकार के सहयोग से भी उनके द्वारा दो नंदीशालाएं खोली जा रही हैं।

    महामंडलेश्वर दाती जी महाराज नई दिल्ली के असोला (फतेहपुर बेरी) में श्रीसिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम के संस्थापक आचार्य हैं। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की।

    सनातन इस राष्ट्र का प्राण:- महामंडलेश्वर

    महामंडलेश्वर ने कहा कि यह सनातन धर्म के मजबूत होने का समय है। सनातन इस राष्ट्र का प्राण है। सनातन में इससे बड़ी घड़ी कभी नहीं आ सकती। पूरे देश की जनता को सनातन धर्म को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। सनातन मजबूत होगा तो विकास होगा और समृद्धि आएगी। हम लोग संन्यासी होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें काशी जी, महाकाल और अयोध्याजी में जाने के अद्भुत अवसर प्रदान किए हैं। देश में जो भी व्यक्ति और शख्सियत सनातन को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है, हम सबका दायित्व है कि उसे स्वीकार करें।

    ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा पुलिस की 6000 भर्तियों का खुला रास्ता, बैठक के बिना ही नियमों को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

    दाती जी महाराज ने पीएम मोदी को बताया महान तपस्वी

    दाती जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महान तपस्वी बताते हुए कहा कि तपस्या का फल हमेशा मीठा होता है। कोई तपस्वी ही ११ दिन तक नारियल पानी पर रहकर तपस्या कर सकता है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्य गोसेवा आयोग द्वारा गायों की संरक्षा व संरक्षण के लिए चलाई जा रही मुहिम की दिल खोलकर तारीफ की।

    दाती जी महाराज का पूरा जीवन गायों की सेवा को समर्पित है। उन्होंने बताया कि चार संस्थाओं के माध्यम से वे गायों की सेवा में लगे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने की योजना वास्तव में काफी सराहनीय है। यदि हरियाणा सरकार हमें गो अभ्यारण्य खोलने के लिए ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराती है तो वे इसका जिम्मा बखूबी लेने को तैयार हैं।

    गौ सेवा के लिए दाती महाराज करेंगे सीएम मनोहर लाल से मुलाकात

    दाती जी महाराज ने बताया कि राजस्थान सरकार की सहयोग से वे दो नंदीशालाएं खोल रहे हैं। वे हर उस श्रद्धालु और गायप्रेमी का अभिनंदन और स्वागत करना चाहेंगे जो गायों की संरक्षा व संरक्षण के लिए काम करेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जल्दी ही उनकी बातचीत व मुलाकात करने की इच्छा है, ताकि वे सरकार के साथ मिलकर गायों की सेवा के काम को गति प्रदान कर सकें।

    ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत समेत नौ शहरों में 29 जनवरी को शुरू होगी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा, सीएम मनोहर लाल करेंगे शुभारंभ