बराला के एक और रिश्तेदार पर लगे थे यौन शोषण के आरोप, हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला का एक और रिश्तेदार यौनशोषण के मामले का आरोपी है। मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से इस केस की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के परिवार से जुड़े एक और मामले में यौनशोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की ने न्याय न मिलने पर हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। इस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब कर दी है।
आरोप है कि तीन माह पूर्व सुभाष बराला के रिश्ते में पोते लगने वाले उन्हीं के परिवार के दो लड़कों कुलदीप बराला और विक्रम बराला ने टोहाना के ही एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश की और इस दौरान उसके साथ छेड़खानी भी की। लड़की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो एफआइआर दर्ज नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः विकास बराला और उसका दोस्त अंडरग्राउंड
इसके बाद पीड़ित लड़की का परिवार और गांव के लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों के दबाव में पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज कर ली, लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। यही नहीं, बाद में पीड़िता के परिवार पर बयान बदलने का दबाव भी डाला गया। इसके बाद पीड़िता व उसका परिवार हाई कोर्ट पहुंचा और इंसाफ के लिए याचिका दायर की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।