Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Anganwadi News: आंगनबाड़ी वर्कर्स की बल्ले- बल्ले, हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी भवनों के किराए में की बढ़ोतरी

    By Sudhir TanwarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 08:11 PM (IST)

    हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने आंगनबाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए निजी परिसर में चल रही आंगनबाड़ी के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब निजी भवनों का किराया 200 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है और शहरी क्षेत्र में किराया 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का ऐलान कर दिया गया है।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी वर्कर्स को हरियाणा सरकार की एक और बड़ी राहत (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ियों को अब सरकार की ओर से ज्यादा किराया मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का न्यूनतम किराया 200 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में किराये के भवनों में चल रही आंगनबाड़ियों को 1500 रुपये की बजाय 2000 रुपये मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इससे अधिक किराये की मांग पर पहले किसी सक्षम एजेंसी द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा और फिर सही पाए जाने पर ही उसका भुगतान किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को विशेष चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर 14 हजार रुपये, 10 वर्ष तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 12 हजार 500 रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 7500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी।

    मानदेय को भी बढ़ा चुके है सीएम मनोहर लाल

    पारिश्रमिक में वृद्धि एक नवंबर से ही प्रभावी होगी। पारिश्रमिक में वृद्धि करने पर जो भी वित्तीय भार पड़ेगा, वह हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके पहले सीएम मनोहर लाल हरियाणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सर्वाधिक मानदेय देने की घोषणा कर चुके हैं। 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाने के साथ ही वर्दी भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की बात कह चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: सरकारी स्कूलों में अब जमीन पर नहीं बैठेंगे विद्यार्थी, सभी को मिलेंगे ड्यूल डेस्क; शिक्षा विभाग की होगी बैठक

    comedy show banner
    comedy show banner