Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज ने ममता बनर्जी के बारे में दिया विवादित बयान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 01:48 PM (IST)

    हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ममता बनर्जी को निशाना बनाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनिल विज ने ममता बनर्जी के बारे में दिया विवादित बयान

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। अनिल विज ने यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि ममता बनर्जी भारत मे जन्म लेने की वजह से शर्मिंदा हैं तो उन्हें समुद्र में कूद जाना चाहिए।

    दरअसल यह विवादित बयान अनिल विज ने एक समाचार एजेंसी को दिया। विज ने कहा कि अगर उन्हें इस धरती पर पैदा होने पर शर्म आती है तो समुद्र में छलांग लगा दें। समुद्र कोलकाता के करीब भी है, उन्हें उसमें कूद जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कैप्टन अजय यादव ने जाट आंदोलन में दर्ज केस वापस लेने का जताया विरोध

    गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हर धार्मिक समूह को सद्भाव से रहना चाहिए और एक-दूसरे पर तलवार नहीं उठानी चाहिए। वह ऐसे देश में पैदा होने के लिए शर्मिंदा हैं, जहां लोग धर्म के नाम पर हिंसा करते हैं। ममता ने कहा था कि भय और धमकी की तिकड़म से मुझे चुप नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि केवल पश्चिम बंगाल ही इस सांप्रदायिक राजनीति और असहिष्णुता से लड़ सकता है और देश को बचा सकता है।

    हालांकि इससे पहले ममता बनर्जी के इस बयान की कई राजनेताओं ने निंदा की थी। भाजपा नेता एस. प्रकाश ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान को अपमानजनक करार दिया था। लेकिन हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज के बयान पर फिलहाल विवाद खड़ा हो गया है।

    यह भी पढ़ें: निजी क्लीनिकों में बिना फार्मासिस्ट दवाओं के वितरण पर हाई कोर्ट सख्त