सीआइडी चीफ से रिटायर हुए अनिल राव की हरियाणा सीएमओ में एंट्री, बने सलाहकार
हरियाणा सीआइडी चीफ अनिल राव रिटायर होने के बाद सीएमओ में शामिल किए गए हैं। उनको पब्लिक सेफ्टी ग्रीवेंस और गुड गवर्नेंस का सलाहकार बनाया गय है। सीएम विंडो के भी वह इंचार्ज हाेंगे।
चंडीगढ़ए जेएनएन। सीआइडी चीफ के पद से रिटायर हुए हरियाणा के सीनियर आइपीएस अधिकारी अनिल कुमार राव को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एडजेस्ट कर दिया गया है। अनिल कुमार राव को पब्लिक सेफ्टी, ग्रीवेंस और गुड गवर्नेंस का सलाहकार बनाया गया है। वह सीएम विंडो के भी ओवरऑल इचार्ज होंगे। अभी तक यह काम सीनियर आइएएस अधिकारी डा. राकेश गुप्ता और सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल देख रहे थे।
पब्लिक सेफ्टी, ग्रीवेंस और गुड गवर्नेंस के सलाहकार होंगे
अनिल कुमार राव से पहले सीएमओ में आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह तैनात थे, जिन्हें फरीदाबाद का मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया। अनिल कुमार राव 31 जुलाई को रिटायर हुए हैैं। उनके रिटायर होते ही केंद्र से वापस हरियाणा काडर में आए सीनियर आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को नया सीआइडी चीफ नियुक्त किया गया। आलोक मित्तल ने अपना काम आरंभ कर दिया है। राव की जब रिटायरमेंट हुई थी, तभी से उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें किसी पद पर एडजेस्ट किया जा सकता है।
सीआइडी चीफ रहते हुए राव का गृह मंत्री अनिल विज के साथ टकराव हुआ था। राव से पहले शत्रुजीत कपूर सीआइडी चीफ थे। उनका भी अनिल विज से टकराव हो चुका है। सरकार ने उन्हें बिजली निगमों का चेयरमैन बना रखा है। अनिल कुमार राव का मौजूदा कार्यकाल दो साल का रहेगा तथा उन्हें वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी, जो रिटायरमेंट से पहले मिलती रही हैैं। उनका मुख्यालय गुरुग्राम रखा गया है।
सीएम के ओएसडी सतीश कुमार को नई जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री के ओएसडी सतीश कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के सचिव का कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री कार्यालय में सतीश कुमार तबादलों का काम देखते हैैं। हालांकि उन पर पहले ही काम का बोझ अधिक है और विधायकों के ज्यादातर तबादला नोट प्रक्रिया में लटके रहते हैैं, लेकिन सरकार ने उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें: आधी रात को हाईवे पर प्रेमिका के साथ कार मे था पति और तभी पहुंच गई पत्नी, फिर हुआ बड़ा हंगामा
यह भी पढ़ें: हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर का देसी अंदाज, गाय से दूध दुह रही हैं आजकल
यह भी पढ़ें: Haryana Board Result 2020: 10वीं के रिजल्ट में छात्रा को मैथ में मिले दो नंबर, री-चेकिंग में आए 100
यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में
यह भी पढ़ें: अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी
यह भी पढ़ें: अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।