Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अंत्योदय सम्मेलन में करेंगे शिरकत; पढ़ें पूरा शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:35 PM (IST)

    Amit Shah visit in Haryana केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे। वह 2 नवंबर को हरियाणा के करनाल जिले में पहुचेंगे और अंत्योदय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में आयुष्मान भारत पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाओं से जुड़े लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। अमित शाह के दौरे की जानकारी सीएम मनोहर ने साझा की है।

    Hero Image
    हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता।  Amit Shah visit in Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साझा की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर को हरियाणा के करनाल जिले में पहुचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। करनाल में एक बड़ा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाओं से जुड़े लाभार्थियों को बुलाया जाएगा।

    एशिया खेलों में पदक विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से हरियाणा दिवस यानि 1 नवंबर का समय मांगा गया था लेकिन उस दिन का समय नहीं मिल पाया है।

    वहीं, मुख्यमंत्री ने आज एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी साझा की है। वहीं, भ्रष्ट आईएएस अधिकारियों पर की जा रही एसीबी की कार्रवाई के संबंध में भी उनसे सवाल किया गया।

    एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी तरह करेगा कार्रवाई

    सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो पूरी तत्परता से काम कर रहा है। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।

    उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करना पाप है, ऐसा करके हम समाज के साथ भूमिका नहीं निभाते बल्कि अन्याय करते हैं। भ्रष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एंटी करप्शन ब्यूरो इसी तरह अपना काम करता रहेगा।

    एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में

    मीडिया के द्वारा सीएम से एसवाईएल मुद्दे पर सवाल किया गया। उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट सही दिशा में अपने फैसले दे रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हम पानी के बारे में कुछ कह ही नहीं रहे हैं। पानी के लिए तो ट्रिब्यूनल बनते हैं, जो फैसला करते हैं कि कितना पानी किसे मिलेगा। ऐसे में पहले नहर बनना जरूरी है। इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की आंच: हरियाणा सरकार का IAS अधिकारियों को नया फरमान, संपत्ति खरीदने-बेचने से पहले लेनी होगी मंजूरी

    पराली पर किसानों को किया जागरूक

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने के विषय पर हमने किसानों को जागरूक किया है। लगातार कृषि व अन्य विभाग अपना कार्य कर रहे हैं। पराली में आग लगाने के न्यूनतम केस आ रहे हैं।

    फोन पर धमकी देने के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपराधी ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जो विदेश से बैठकर धमकी भरी फोन कॉल कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- HSSC CET Exam 2023: हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा कल से, इन Misconduct पर होंगे प्रतिबंधित, पढ़ें जरूरी निर्देश